scorecardresearch
 

बिना पूछे विक्रांत मैसी की रिकॉर्डिंग करने लगा फैन, एक्टर को आया गुस्सा, बोले 'चिड़ियाघर में आए हो?'

अपनी नई फिल्म के प्रमोशन में जुटे विक्रांत ने बताया कि उन्हें एक्टर्स की,छुपकर रिकॉर्डिंग करने वाले फैन्स से बहुत समस्या है. विक्रांत ने एक किस्सा भी बताया जब उन्हें एयरपोर्ट पर ऐसी हरकत करने वाले एक फैन पर गुस्सा आ गया था.

Advertisement
X
विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी नई फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की रिलीज के ली तैयार हो रहे हैं. तापसी पन्नू और सनी कौशल के साथ उनकी ये फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. विक्रांत की फिल्म '12वीं फेल' ने पिछले साल बहुत बड़ा कमाल किया था और सरप्राइज हिट बन गई थी. 

अब अपनी नई फिल्म के प्रमोशन में जुटे विक्रांत ने बताया कि उन्हें एक्टर्स की,छुपकर रिकॉर्डिंग करने वाले फैन्स से बहुत समस्या है. विक्रांत ने एक किस्सा भी बताया जब उन्हें एयरपोर्ट पर ऐसी हरकत करने वाले एक फैन पर गुस्सा आ गया था. 

प्राइवेसी में दखल देने से खफा होते हैं विक्रांत
मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया कि एक बार वो एक फैन बार बहुत गुस्सा हो गए थे, जो उनकी प्राइवेसी में दखल दे रहा था. विक्रांत ने कहा, 'मुझे ऐसा कहना तो नहीं चाहिए लेकिन मेरी उन लोगों से खूब बहस होती है जो चुपके से आपकी रिकॉर्डिंग शुरू कर देते हैं, जब आप खा रहे हैं या अपनी पत्नी और स्टाफ के साथ ग्रॉसरीज खरीद रहे हैं, और वो लाइव करने लगता हैं.' 

Advertisement

जब विक्रांत को फैन पर आया गुस्सा
विक्रांत ने आगे बताया, 'एक दिन, मैंने बस सिक्योरिटी चेक क्रॉस किया (एयरपोर्ट पर). मैंने अपनी टी-शर्ट अंदर दबाई और किसी ने बस सेक्योरिटी चेक पार किया था और वो मेरी रिकॉर्डिंग कर रहा था. मैंने कहा- 'आप चिड़ियाघर में आए हो क्या? थोड़ी तो मर्यादा रखिए.' आप मुझसे पूछो और मैं आपके साथ आकर फोटो खिंचाऊंगा और वो भी खुशी से, इसमें कोई समस्या नहीं है. लेकिन जब आप किसी के स्पेस का सम्मान नहीं करते हैं (तब समस्या हो जाती है)...' 

पिछले साल आई विक्रांत की फिल्म '12वीं फेल' को बहुत सराहना मिली थी. फिल्म की कहानी के साथ-साथ, विक्रांत के काम की भी बहुत तारीफ हुई थी. आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, संजय दत्त, ऋषभ शेट्टी और फरहान अख्तर जैसे कलाकारों ने '12वीं फेल' की सोशल मीडिया पर तारीफ की थी. 

अब विक्रांत नेटफ्लिक्स फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में नजर आएंगे, जो उनकी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल है. तापसी पन्नू और सनी कौशल के साथ उनकी ये फिल्म 9 अगस्त से स्ट्रीम होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement