scorecardresearch
 

जब विद्या बालन को लगी स्मोकिंग की लत, बोलीं- आज भी पीने को तैयार हूं मगर...

विद्या ने बताया कि उन्हें सिगरेट की महक बहुत पसंद है. उन्होंने कहा, 'द डर्टी पिक्चर के बाद मुझे लत लग गई.' विद्या ने बताया कि फिल्म के लिए स्मोकिंग करने से क्या बदल गया. उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म ने कैसे उन्हें 'आजाद' फील करवाया.

Advertisement
X
'द डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन
'द डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन

बॉलीवुड की सबसे दमदार एक्ट्रेसेज में से एक विद्या बालन की फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' एक आइकॉनिक फिल्म मानी जाती है. विद्या ने फिल्म में साउथ की फेमस एक्ट्रेस सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था. 2011 में रिलीज हुई 'द डर्टी पिक्चर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था, जो उस समय एक फीमेल लीड वाली फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात थी. 

इसमें विद्या का काम इतना बेहतरीन था कि उस साल उन्हें अपने इस रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया. अब एक इंटरव्यू में विद्या ने कहा कि इस फिल्म ने उनके करियर का पूरा ग्राफ बदल दिया और उन्हें सिखाया कि 'ऐसी फिल्में चुननी हैं, जिनमें बतौर एक्टर आपका पूरा एफर्ट लगे.' मगर विद्या ने ये भी बताया कि इस फिल्म से उन्हें स्मोकिंग की लत भी लग गई थी. 

विद्या को बहुत पसंद है सिगरेट की महक 
यूट्यूब चैनल, अनफिल्टर्ड विद समदिश के साथ एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि उन्हें सिगरेट की महक बहुत पसंद है. उन्होंने कहा, 'द डर्टी पिक्चर के बाद मुझे लत लग गई.' उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए स्मोकिंग करने से क्या बदल गया. उन्होंने कहा कि सिल्क स्मिता जिस तरह सिगरेट पीती थीं, उसें कोई हिचक नहीं थी. इसलिए उन्हें एकदम शौक से, स्वाद लेते हुए सिगरेट पीनी थी, जिससे उन्हें भी लत लग गई. 
विद्या ने बताया, 'मैंने फिल्म की शूटिंग से पहले भी स्मोकिंग की थी. मुझे पता था कि सिगरेट कैसे पीते हैं लेकिन मैंने असल में स्मोक करती नहीं थी... आप समझ रहे होंगे मेरा क्या मतलब है. लेकिन एक किरदार के तौर पर आप इसे फेक नहीं कर सकते. मैं इस वजह से कोई हिचक नहीं दिखा सकती थी कि स्मोकिंग करने वाली महिलाओं को लेकर एक खास परसेप्शन होता है. अब तो बहुत कम है, तब बहुत ज्यादा था.' 

Advertisement

काश सिगरेट कोई नुकसान नहीं करती 
जब विद्या से पूछा गया कि क्या वो अभी भी स्मोकिंग करती हैं? तो उन्होंने कहा, 'नहीं. मुझे नहीं लगता कि ये कैमरा पर कहना चाहिए, लेकिन मैं स्मोकिंग बहुत एन्जॉय करती हूं. अगर कोई कह दे कि इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा, तो मैं ये करने लगूंगी. मुझे स्मोक की महक बहुत पसंद है. कॉलेज के दिनों में, मैं उन लोगों के पास खड़ी हो जाती थी जो स्मोक कर रहे होते थे.' 

'द डर्टी पिक्चर' ने विद्या को कर दिया आजाद 
विद्या ने बताया कि 'द डर्टी पिक्चर' करने से पहले वो हिचक रही थीं लेकिन इस फिल्म ने उन्हें लिबरेटेड फील करवाया. विद्या ने बताया, 'मुझे बस उन छोटे और क्लीवेज दिखाने वाले कपड़ों से डर लग रहा था. और उस तरह डांस करने से... मैंने  जब एक्ट्रेस बनने का सोचा था, तो कभी खुद को ये सब करते इमेजिन नहीं किया था. मुझे ऐसा लगा कि 'वाह, ये मौका तो मुझे चाहिए', लेकिन ये भी एहसास था कि लोग कैमरे पर ये सब देखने वाले हैं.' 

उन्होंने आगे बताया, 'इस फिल्म ने मुझे आजाद कर दिया. फिल्म के बाद मुझे 'सेक्सी' कहा गया तो मुझे लगा अगर लोगों को लगता है कि इस तरह मैं सेक्सी लगती हूं... तो इसका मतलब इसका साइज से कोई लेना देना नहीं होता. इस खयाल ने मुझे आजाद कर दिया, वरना मुझे हमेशा से बहुत बॉडी इमेज इशू रहे हैं.' 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement