बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान से हाल ही में विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को लेकर सवाल किया गया. कटरीना कैफ, सलमान खान और उनके परिवार संग काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. सलमान खान संग कटरीना कई फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं. जल्द ही कटरीना 'टाइगर 3' में भी एक्टर संग नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि कटरीना ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.
रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. सवाई माधोपुर के फोर्ट सिक्स सेंसेस में तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. दोनों की टीम नो मोबाइल फोन पॉलिसी रखना सुनिश्चित कर रही हैं. शादी की कोई भी फोटो या वीडियो लीक न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा. इसके अलावा कटरीना की मेहंदी भी बुक हो चुकी है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है. कहा यह भी जा रहा है कि कटरीना और विक्की आने वाले हफ्ते में मुंबई कोर्ट में शादी करेंगे.
सलीम खान ने किया रिएक्ट
हाल ही में सलीम खान से एक इंटरव्यू में कटरीना और विक्की की शादी को लेकर सवाल किया गया. दैनिक भास्कर के मुताबिक, सलीम खान ने कहा कि मैं इस बारे में क्या कहूं. मीडिया के पास इस तरह की बातें करने के लिए बहुत समय है.
सलीम खान के जन्मदिन पर साथ आया परिवार, Salman Khan ने शेयर की फैमिली फोटो
इसके अलावा विक्की कौशल की बहन डॉक्टर उपासना वोहरा ने बताया कि मीडिया में यह सब अफवाहें चल रही हैं. शादी नहीं हो रही है. अगर ऐसा होता है तो वह जल्द ही अनाउंस करेंगे. बॉलीवुड में इस तरह की अफवाहें उड़ती रहती हैं. बाद में कुछ और ही सामने निकलकर आता है. मैंने हाल ही में अपने भाई से बात की, ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. मैं इसपर कोई कॉमेंट नहीं करना चाहती हूं. बता दूं कि शादी नहीं हो रही है.