बॉलीवुड में फिल्म 'छावा' से अपनी छाप छोड़ने वाले एक्टर विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अहम किस्सा याद किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें साल 2003 में पेट का कैंसर था. उनसे डॉक्टर्स ने कह दिया था कि उनके बचने की उम्मीद बेहद कम है जिसके बाद वो आत्महत्या करना चाह रहे थे.
क्यों आत्महत्या करना चाहते थे विक्की कौशल के पिता?
शाम कौशल ने हाल ही में अमन औजला के पॉडकास्ट में बताया कि जब वो साल 2003 में लद्दाक के अंदर फिल्म 'लक्ष्य' की शूटिंग कर रहे थे, तब उनके पेट में अचानक दर्द उठा. उन्होंने तुरंत आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया और आराम करने की सलाह दी. लेकिन वो आराम करे बिना किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गए. मगर जब वो मुंबई वापस आए, तब उनकी हालत और भी गंभीर होने लगी. फिर वो डॉक्टर के पास गए, जहां उनके पेट की जांच की गई.
शाम कौशल ने बताया, 'डॉक्टर ने मुझे कहा कि आपका पेट खोलकर चेक करना पड़ेगा. मैं उनकी बात मान गया. तीन दिन तक बेहोशी की हालत में था. जब मुझे होश आया तो मैंने देखा कि लोगों का बर्ताव थोड़ा अलग था. वो परेशान दिख रहे थे. ऑपरेशन होने के बाद उन्होंने मेरे पेट से एक हिस्सा निकाला जिसे उन्होंने जांच के लिए भेजा ताकि पता चले कि मुझे कैंसर है या नहीं. वो कैंसर था. रिपोर्ट्स आने के बाद डॉक्टर्स ने मुझे कहा कि आपके बचने की उम्मीद काफी कम है. '
जब आत्महत्या का आया ख्याल, कैसे बची जान?
शाम कौशल का आगे कहना है कि वो अपनी कैंसर की खबर से टूट चुके थे. वो कमजोरी में नहीं जीना चाहते थे इसलिए आत्महत्या कर लेना चाहते थे. लेकिन फिर उन्होंने अपनी अंतर आत्मा से बात की और तब जाकर उनके मन में वापस जीने की चाह बनी और कैंसर से लड़ने की हिम्मत मिली.
शाम कौशल ने कहा, 'उन्होंने मुझे शाम के समय ये खबर दी और रात को मेरे मन में हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से कूद जाने का भयंकर ख्याल आया. मैंने ये फैसला कमजोरी के चलते नहीं लिया था. मैं ये सोच रहा था कि अगर मरना है तो अभी मर जाता हूं. लेकिन ऑपरेशन के बाद उठने वाले दर्द के कारण मैं ऐसा नहीं कर पाया.'
'मैंने भगवान से बात की कि देखो मैं कमजोर रहकर जिंदगी नहीं जीना चाहता हूं. अगर आप मुझे इस दुनिया से दूर लेकर जाना चाहते हो, तो अभी ले जाओ. मुझे कोई शिकायत नहीं है. लेकिन अगर हो सके तो मुझे 10 साल और दे दो क्योंकि मेरे बच्चे अभी बहुत छोटे हैं. उस बातचीत के बाद मैं मौत के डर से बाहर निकला.'
कौन हैं शाम कौशल?
शाम कौशल बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन डायरेक्ट्स में से एक हैं. उनका शाहरुख खान, ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों के एक्शन सीन्स को बनाने में काफी बड़ा हाथ रहा है. ऋतिक की 'कृष' के सभी एक्शन सीन्स में भी उनका अहम रोल था. उन्होंने संजय लीला भंसाली की लगभग सभी फिल्मों का एक्शन डिजाइन किया है. अब वो अपने बेटे विक्की कौशल की फिल्म 'लव एंड वॉर' में भी बतौर एक्शन डायरेक्टर काम कर रहे हैं.