scorecardresearch
 

बर्थडे पर सुबह 5:30 बजे ही क्यों उठ गए Varun Dhawan? मिला खास सरप्राइज, Photo

Varun Dhawan Birthday: बर्थडे के दिन फिल्म के क्रू ने एक्टर को खास सरप्राइज दिया. बर्थडे के दिन वरुण धवन सुबह साढ़े 5 बजे से ही उठे हैं. एक्टर ने अपनी वैनिटी वैन से एक फोटो शेयर की है और बताया है कि कैसे सुबह-सुबह उनका जन्मदिन खास बन गया.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वरुण धवन हुए 35 साल के
  • नितीश तिवारी की फिल्म की शूटिंग में बिजी

Varun Dhawan Birthday: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के लिए आज बेहद खास दिन है. एक्टर अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं. एक्टर लेकिन मौजूदा समय में अपने वर्क फ्रंट पर काफी बिजी हैं. वे उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का नाम 'बवाल' है और इसका निर्देशन नितीश तिवारी कर रहे हैं. बर्थडे के दिन फिल्म के क्रू ने एक्टर को खास सरप्राइज दिया. बर्थडे के दिन वरुण धवन सुबह साढ़े 5 बजे से ही उठे हैं. एक्टर ने अपनी वैनिटी वैन से एक फोटो शेयर की है और बताया है कि कैसे सुबह-सुबह उनका जन्मदिन खास बन गया.

वरुण धवन का सिंपल लुक

शेयर की गई फोटो में वरुण धवन व्हाइट शर्ट और क्रीम कलर की पैंट में हैं. सिंपल लुक में वे हैंडसम लग रहे हैं. एक्टर ने ये फोटो वैनिटी वैन के अंदर से शेयर की है. फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे वे चारों तरफ मैटेलिक बैलून्स लगे हैं. एक्टर के चेहरे पर मुस्कुराहट है और इससे ये साफ है कि उन्हें ये सरप्राइज काफी पसंद आया है. एक्टर ने फोटो शेयर करने के साथ इस खूबसूरत सरप्राइज के लिए फिल्म की कास्ट और क्रू को थैंक्स भी कहा है. 

वरुण धवन बर्थडे
वरुण धवन बर्थडे

उन्होंने लिखा- 'ये मेरा स्वीट 16 नहीं है, लेकिन मैं इस वर्किंग बार्थडे को लेकर सुपर हैपी हूं. मेरे पिछले 2 बर्थडे घर पर बीते थे लेकिन इस बार में यहां सेट पर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. सुबह साढ़े पांच बजे जगकर बवाल के सेट पर @niteshtiwari22 को रिपोर्ट करना अच्छा लग रहा है. साल 2022 मेरे लिए बेहद खास है. इस साल मेरी फिल्म 'भेड़िया' और 'जुग जुग जियो' रिलीज होगी.'

Advertisement

Varun Dhawan Birthday: 4 बार रिजेक्शन मिलने के बाद Natasha Dalal ने कहा था हां, दिलचस्प है Varun Dhawan की लव स्टोरी

बॉलीवुड में 10 साल 

वरुण धवन ने साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक तरह से देखा जाए तो फिल्म इंडस्ट्री में भी उन्होंने 10 साल पूरे कर लिए हैं. एक्टर ने अपने फैंस का दिल जीता है और अपनी फिल्मों से दर्शकों को खूब इंप्रेस भी किया है. एक्टर की कई सारी मूवीज इस साल रिलीज होने जा रही हैं. कोरोना काल के बाद एक्टर सिनेमाघरों में वापसी करेंगे. बीच में एक्टर की फिल्म कुली नंबर 1 ओटीटी पर रिलीज हुई थी. फिल्म कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सकी थी. इसमें उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आई थीं.

 

Advertisement
Advertisement