scorecardresearch
 

पत्नी राजेश्‍वरी सचदेव हुईं कोरोना पॉजिटिव, वरुण बडोला ने बंद की शूटिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश्‍वरी को बीते कुछ दिनों से कोरोना के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे, जिसके बाद उन्‍होंने अपना टेस्‍ट करवाया. मंगलवार को उनका टेस्‍ट हुआ, जिसके बाद बुधवार शाम को रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई. हालांकि राजेश्‍वरी बीते कुछ दिनों से शूटिंग नहीं कर रही थीं.

Advertisement
X
वरुण बडोला
वरुण बडोला

टीवी की दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही सीरियल शादी मुबारक से कमबैक करने वाली एक्‍ट्रेस राजेश्‍वरी सचदेव कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उनके पति और मेरे डैड की दुल्हन सीरियल के एक्टर वरुण बडोला का भी कोविड-19 टेस्‍ट किया गया. वरुण की रिपोर्ट अभी नहीं आई है, लेकिन फिर भी एक्टर ने अपने काम को रोकने का फैसला किया है. वे कुछ समय के लिए ब्रेक पर चले गए हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश्‍वरी को बीते कुछ दिनों से कोरोना के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे, जिसके बाद उन्‍होंने अपना टेस्‍ट करवाया. मंगलवार को उनका टेस्‍ट हुआ, जिसके बाद बुधवार शाम को रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई. हालांकि राजेश्‍वरी बीते कुछ दिनों से शूटिंग नहीं कर रही थीं.

रिपोर्ट में राजेश्‍वरी के करीबी के हवाले से लिखा गया है, 'राजेश्‍वरी कुछ दिनों से शूटिंग से दूर थीं, क्‍योंकि कहानी में अभी उनका कोई सीन नहीं था. लेकिन दो दिनों से उनकी तबीयत खराब थी, जिसके बाद उन्‍होंने Covid-19 का टेस्‍ट करवाया.' राजेश्‍वरी के बाद उनके पति वरुण बडोला और बेटे ने भी गुरुवार को कोरोना का टेस्‍ट करवाया गया. वरुण ने अपने सीरियल के प्रोड्यूसर से बातचीत करके कुछ दिन शूटिंग ना करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि वे अपने शो के सेट्स पर किसी को बीमार नहीं देखना चाहते हैं. 

Advertisement

वरुण बडोला ने के इंटरव्यू में कहा, 'देखो किसी को नहीं पता कि ये वायरस कब और कहां है और कैसे आता है. तो हमें इससे लड़ने के लिए जिम्मेदार बनना होगा. वो तभी होगा जब हम अपने समाज के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे.' आगे वरुण ने बताया कि उन्होंने अपने प्रोड्यूसर से छुट्टी मांगी है और वे उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं. 

बता दें कि वरुण इन दिनों श्‍वेता तिवारी के साथ 'मेरे डैड की दुल्‍हन' की शूटिंग कर रहे हैं. मालूम हो कि राजेश्‍वरी सचदेव के अलावा हाल ही हिमानी शिवपुरी, करम राजपाल, सचिन त्‍यागी, सारिका बहरोलिया, संजय गंगनानी और सारा खान के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ चुकी है. इनमें से कुछ ठीक हो गए हैं और बाकियों का इलाज चल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement