scorecardresearch
 

मिस यूनिवर्स 2021 में जज Urvashi Rautela को मिली करोड़ों में फीस, किया देश का नाम रौशन

कुछ समय पहले ही मिस यूनिवर्स कॉम्पिटीशन में वे जज के दौर पर नजर आईं और भारत का नाम दुनिया भर में गर्व से ऊंचा किया. अब इस बात का खुलासा हो गया है कि आखिर उर्वशी को मिस यूनिवर्स में जज बनने के लिए कितनी फीस मिली.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जज बनी थीं उर्वशी
  • हरनाज संधू ने जीता 2021 मिस यूनिवर्स का खिताब

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. एक्ट्रेस अपने शानदार अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अपनी बोल्डनेस से वे सभी अट्रैक्ट कर लेती हैं और अपने स्वीट जेस्चर से वे लोगों के दिलों में छा जाती हैं. कुछ समय पहले ही मिस यूनिवर्स कॉम्पिटीशन में वे जज के दौर पर नजर आईं और भारत का नाम दुनिया भर में गर्व से ऊंचा किया. अब इस बात का खुलासा हो गया है कि आखिर उर्वशी को मिस यूनिवर्स में जज बनने के लिए कितनी फीस मिली. 

मिस यूनिवर्स में जज बनीं उर्वशी को मिली इतनी फीस

एक्ट्रेस साल 2021 मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जजेस की ज्यूरी में शामिल हुई थीं. उन्हें इसके लिए 1.2 मिलियन डॉलर्स मिले हैं. यानी भारतीय करेंसी कि हिसाब से उन्हें इस काम के लिए 8 करोड़ रुपये मिले हैं. ये एक बड़ी रकम है. शायद ही उर्वशी फिल्मों के लिए इतने रुपये चार्ज करती हूं. मगर इस काम के लिए एक्ट्रेस को भारी रकम मिली है. साथ ही उन्होंने देश का गौरव भी बढ़ाया है. 

 

साल 2021 की ये प्रतियोगिता भारत के लिए कई लिहाज से खास रही. पंजाब की हरनाज संधू ने कमाल कर दिया और वे मिस यूनिवर्स 2021 बनीं. वहीं भारत की ओर से ही जज पैनल में उर्वशी रौतेला को बैठने का मौका मिला. उर्वशी देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं. एक्ट्रेस जल्द ही इंस्टाग्राम पर अपने 44 मिलियन फॉलोअर्स भी पूरे कर लेंगी. एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपनी डेली लाइफ से जुड़ी डिटेल्स शेयर करती रहती हैं. 

Advertisement

Miss Universe 2021 इवेंट में Urvashi Rautela ने पहनी 40 लाख की ड्रेस, ग्लैमरस ड्रेस में लगीं फैशन डीवा

साउथ में डेब्यू करने जा रहीं उर्वशी रौतेला

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला हेट स्टोरी 4 और पागलपंती में नजर आई थीं. उनकी पिछली मूवी का नाम वर्जिन भानुप्रिया था जिसमें वे लीड रोल में थीं. उनके अपोजिट फिल्म में गौतम गुलाटी नजर आए थे. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे एक तेलुगु फिल्म ब्लैक रोज का हिस्सा हैं. इसके अलावा वे एक तमिल फिल्म में भी नजर आएंगी. दोनों ही भाषा में ये उर्वशी की डेब्यू मूवी होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement