scorecardresearch
 

Urmila Matondkar को हुआ कोरोना, हुईं होम क्वारंटीन, फैंस को दी सेफ दिवाली मनाने की सलाह

उर्मिला ने पिछले साल शिव सेना को ज्वॉइन किया था. वह पहली फिल्म स्टार नहीं हैं, जिन्हें कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, वरुण धवन, सोनू सूद, आलिया भट्ट संग कई अन्य इस वायरस की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैं. 

Advertisement
X
उर्मिला मातोंडकर
उर्मिला मातोंडकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्मिला मांतोडकर को हुआ कोरोना
  • ट्वीट कर दी जानकारी
  • फैंस से कहा दिवाली पर ध्यान रखें

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडर कोरोना संक्रमित हो गई हैं. कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उर्मिला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है. उन्होंने बताया कि वह घर पर क्वारंटीन में हैं. साथ ही उर्मिला ने लोगों को दिवाली सेफ तरह मनाने की सलाह दी. 

उर्मिला ने ट्वीट कर दी जानकरी

उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट किया, "मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं. मैं ठीक हूं और मैंने खुद को होम क्वारंटीन में आइसोलेट कर लिया है. मेरा सभी से अनुरोध है कि जो भी लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं वो तुरंत अपना टेस्ट करा लें. साथ ही सभी से मेरा ये भी अनुरोध है कि दिवाली के खास मौके पर सभी अपना बेहद ख्याल रखे."

आर्यन खान की रिहाई तक शाहरुख का धैर्य देख बोलीं उर्मिला मातोंडकर, 'आप पर गर्व'

मुंबई में ऐसे हैं कोरोना के हाल

उर्मिला मातोंडर के ये ट्वीट करते ही फैंस उनके जल्द ठीक होने के प्रार्थनाएं कर रहे हैं. इसके अलावा उर्मिला के इंडस्ट्री के करीबी भी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मुंबई में शनिवार को कोरोना के 301 ने मामले सामने आए थे. शहरभर में अभी तक 7,55,632 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. इनमें से 16,244 की मौत हो चुकी है. अभी कोरोना के 3,966 एक्टिव केस हैं. 

Advertisement

नफीसा अली से काम्या पंजाबी तक...वो अभिनेत्रियां, जो बाद में बनीं कांग्रेस नेत्रियां

बॉलीवुड के इन सितारों ने भी किया कोविड का सामना

उर्मिला ने पिछले साल शिव सेना को ज्वॉइन किया था. वह पहली फिल्म स्टार नहीं हैं, जिन्हें कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, वरुण धवन, सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा संग कई अन्य स्टार्स इस वायरस की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement