scorecardresearch
 

पहले दिन धमाका, दूसरे दिन गिरावट... क्या हिट हो पाएगी रणबीर-श्रद्धा की 'तू झूठी मैं मक्कार'?

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' होली के दिन थिएटर्स में रिलीज हुई. डायरेक्टर लव रंजन की इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और पहले दिन फिल्म की सॉलिड शुरुआत हुई. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी आई है. लेकिन क्या फिल्म के हिट होने पर कोई डाउट है? आइए बताते हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर
रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' होली के मौके पर जनता के लिए मस्ती भरा एंटरटेनमेंट लेकर आई. फिल्म के गाने पहले से ही पसंद किए जा रहे थे और ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि, फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा जोरदार माहौल नहीं था. रिलीज के पहले ही दिन होली की छुट्टी होने का फिल्म को फायदा मिला और 'तू झूठी मैं मक्कार' ने उम्मीद से भी बेहतर ओपनिंग कलेक्शन किया. 

'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर लव रंजन ने 'तू झूठी मैं मक्कार' में जनता को स्क्रीन पर एक नई जोड़ी और मजेदार कॉमेडी दी है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत दमदार रही और पहले ही दिन फिल्म ने 15.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 'तू झूठी मैं मक्कार' से पहले दिन डबल डिजिट ओपनिंग की उम्मीद तो की जा रही थी, लेकिन इसका कलेक्शन 15 करोड़ से ज्यादा होगा ये अनुमान शायद ही किसी ने लगाया हो. अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है और आंकड़े बताते हैं कि गुरुवार को 'तू झूठी मैं मक्कार' की कमाई में थोड़ी कमी आई है. 

दूसरे दिन 'तू झूठी मैं मक्कार' का कलेक्शन
गुरुवार के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ चुके हैं. 'तू झूठी मैं मक्कार' ने थिएटर्स में अपने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म ने दो दिन में कुल 26.07 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन कर लिया है. 

Advertisement

बुधवार के मुकाबले देखें तो गुरुवार को 'तू झूठी मैं मक्कार' के कलेक्शन में करीब 34% की कमी आई है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि बुधवार को जब फिल्म रिलीज हुई तो देश में कई जगह होली की छुट्टी थी. जबकि गुरुवार एक नॉर्मल कामकाजी दिन था. हालांकि, एक फैक्ट ये भी है कि देशभर में कई जगह होली की छुट्टी 7 मार्च को थी. यानी 'तू झूठी मैं मक्कार' को छुट्टी का उतना फायदा नहीं मिला जितना मिलना चाहिए था. गुरुवार को फिल्म की कमाई में आई गिरावट से एक सवाल ये उठता है कि क्या रणबीर-श्रद्धा की फिल्म हिट होगी? 

शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस का ट्रेंड 
रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुक्रवार को 'तू झूठी मैं मक्कार' के लिए एडवांस बुकिंग, गुरुवार के मुकाबले थोड़ी सी बढ़ी है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को 'तू झूठी मैं मक्कार' का एडवांस बुकिंग से हुआ ग्रॉस कलेक्शन करीब 1.91 करोड़ रुपये था. जबकि शुक्रवार के लिए एडवांस बुकिंग से लगभग 2.04 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन हुआ है.

फिल्म की एडवांस बुकिंग तो बढ़ी ही है, लेकिन शुक्रवार से वीकेंड शुरू होने का भी फायदा मिलेगा. शाम के शोज में वॉक-इन दर्शक यानी थिएटर पहुंच कर टिकट लेने वाले लोग बढ़ेंगे, जिसका असर कलेक्शन पर नजर आएगा. 

Advertisement

वीकेंड का ट्रेंड और टोटल कलेक्शन 
थिएटर्स में वीकेंड का एक जनरल ट्रेंड ये रहता है कि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार और शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्में ज्यादा कमाती हैं. यहां एक दिलचस्प बात ये है कि रविवार तक 'तू झूठी मैं मक्कार' की कमाई पहले दिन के लेवल यानी 15 करोड़ तक पहुंचती है या नहीं. 

दो दिन में 26 करोड़ रुपये कमा चुकी 'तू झूठी मैं मक्कार', अगले तीन दिनों में 70 करोड़ के आंकड़े के जितना करीब पहुंचेगी उतना ही इसे फायदा होगा. रणबीर-श्रद्धा की फिल्म का रिपोर्टेड बजट 70-80 करोड़ रुपये की रेंज में बताया जा रहा है. बुधवार को रिलीज होने से 'तू झूठी मैं मक्कार' का पहला वीकेंड 5 दिन का हो गया है. अगर इन 5 दिनों में फिल्म 70 करोड़ तक कमा लेती है, तो ये अच्छी हिट मानी जाएगी. सोमवार से अगर फिल्म की कमाई में 50-55 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट नहीं आती है, तो बॉक्स ऑफिस पर इसका फाइनल कलेक्शन 100 से 110 करोड़ के बीच पहुंच सकता है.

नई फिल्मों की चुनौती 
रणबीर की फिल्म के सामने थिएटर्स में आने वाली चुनौती की बात करें तो शाहरुख की 'पठान' अभी भी मजबूत चल रही है. 17 मार्च को रानी मुखर्जी की 'मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे' थिएटर्स में रिलीज होगी और 24 मार्च को राजकुमार राव स्टारर 'भीड़'. इन दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर को जनता से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि ये बहुत बड़े स्केल की फिल्में नहीं हैं लेकिन दोनों में सरप्राइज करने का भरपूर दम है. 'तू झूठी मैं मक्कार' का फाइनल कलेक्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती हैं. फिलहाल तो शनिवार को फिल्म की कमाई इसके भविष्य का फैसला करेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement