तोरबाज फिल्म के डायरेक्टर गिरीश मलिक के घर होली के दिन मातम पसर गया. 18 मार्च को उनके 17 वर्षीय बेटे मनन की मौत हो गई. पहले खबर ये आई थी कि मनन ओबेरॉय स्प्रिंग्स स्थित अपनी बिल्डिंग के पांचवे फ्लोर से गिर गए जिसके बाद अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. लेकिन ताजा रिपोर्ट की मानें तो यह केस एक्सीडेंटल नहीं बल्कि सुसाइड का है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि मनन के साथ हुआ हादसा एक सुसाइड केस है. रिपोर्ट की मानें तो शराब पीने से मना करने पर मनन ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया.
रिपोर्ट के अनुसार 18 मार्च की दोपहर जब मनन होली खेलकर वापस घर आया तब यह घटना हुई. इसके फौरन बाद ही मनन को कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे बचाया नहीं जा सका. 20 मार्च को सिद्धार्थ हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम किया गया.
बीजेपी नेता फ्री में दिखाना चाहते थे The Kashmir Files, विवेक अग्निहोत्री बोले- ये क्राइम है
पीने से मना करने पर उठाया ये कदम
ETimes ने पुलिस से मनन का सुसाइड केस कंफर्म किया है. अंबोली पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बंदोपंत बनसोड़े ने बातचीत में कहा- 'होली खेलने के बाद जब मनन घर लौटा तो उसने ड्रिंक्स लिए हुए थे. घर पहुंचकर भी उसने पीना जारी रखा. जब मनन के पापा गिरीश मलिक ने उन्हें पीने से मना किया तो उसने नहीं सुनी. उसने गुस्से में खिड़की तोड़ दी और बाहर छलांग लगा दी.'
नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम, किस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी The Kashmir Files?
'इससे पहले मनन अपनी मां पर भी गुस्सा कर रहा था. वो जब भी पीता था तो खुद पर काबू नहीं रख पाता था. बाद में जब गिरीश अपने कमरे में गए और वहां कोई नहीं था तब मनन कूद गया.'
गिरीश मलिक ने संजय दत्त के साथ फिल्म तोरबाज में काम किया है. गिरीश के बेटे की खबर सुनकर संजय दत्त और पुनीत सिंह ने दुख जताया था.