scorecardresearch
 

शर्टलेस फोटो में Vicky Kaushal का जबरदस्त लुक, फैंस को दिया फिटनेस मंत्रा

इस तस्वीर में विक्की अपनी बॉडी फिटनेस फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. ब‍ियर्डेड, शर्टलेस पोज में अपनी चेस्ट दिखाते विक्की ने अपनी फोटो पर कैप्शन दिया 'खूब पसीने बहाओ'. उनकी यह फोटो फैन पेज पर काफी वायरल है.

Advertisement
X
व‍िक्की कौशल
व‍िक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • व‍िक्की ने फ्लॉन्ट की फिट बॉडी
  • एक्टर की शर्टलेस फोटो वायरल

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और चार्म‍िंग एक्टर्स में से एक विक्की कौशल ने भले ही शादी कर ली हो. पर आज भी उनकी फीमेल फैंस उनकी एक झलक पर दिल हार बैठती हैं. व‍िक्की की एक कैजुअल फोटो पोस्ट भी लाखों लाइक्स बटोरती है. अब उन्होंने अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर की है, जिसपर कोई भी दिल हार जाए. 

इस तस्वीर में विक्की अपनी बॉडी फिटनेस फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. ब‍ियर्डेड, शर्टलेस पोज में विक्की ने अपनी फोटो पर कैप्शन दिया 'खूब पसीने बहाओ'. इसके साथ उन्होंने फैंस को फिटनेस मंत्रा दिया है. विक्की की ये फोटो फैन पेज पर काफी वायरल है. चार दिन पहले भी विक्की ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की थी. उन्होंने गले में चेन और हाथ में मोबाइल लिए अपने ब्लैक एंड व्हाइट सेल्फी शेयर की थी. 

Bachchhan Paandey box office collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला 'बच्चन पांडे' का जादू, दूसरे दिन कलेक्शन में गिरावट 

व‍िक्की कौशल इंस्टा स्टोरी

पर‍िवार संग विक्की-कटरीना का ड‍िनर डेट 

शन‍िवार को विक्की और कटरीना अपने पर‍िवार के साथ डिनर डेट पर गए थे. इस डिनर डेट पर विक्की के मम्मी-पापा और कटरीना की मां साथ थीं. कपल अपने पेरेंट्स के साथ पैपराजी को स्माल‍िंग पोज देते हुए स्पॉट हुए. डिनर डेट पर कटरीना ने डेन‍िम लुक कैरी किया था. उन्होंने डेन‍िम शर्ट और मैच‍िंग डेन‍िम मिनी स्कर्ट पहनी थी. एक्ट्रेस की मां व्हाइट टॉप और ब्लैक पलाजो पैंट में नजर आईं. दूसरी ओर विक्की की मां सलवार सूट में दिखाई दीं. 

Advertisement

चार हजार की ड्रेस में Kriti Sanon लगीं ब्यूटीफुल, लेकिन एक लाख की हील्स ने लूटी लाइमलाइट

ये है विक्की की अपकम‍िंग फ‍िल्में 

विक्की को पिछली बार फिल्म सरदार उधम सिंह में देखा गया था. इस फ‍िल्म में उनका लुक और वास्तव‍िक अभ‍िनय लोगों का दिल छू गया. उन्हें झोली भर भरकर तारीफें मिली.उनकी आने वाली फ‍िल्मों में गोव‍िंदा मेरा नाम फिल्म है. इसमें वे भूम‍ि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा वे सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उतेकर की फ‍िल्म में काम कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement