scorecardresearch
 

टाइगर की बहन ने बर्थडे पर शेयर की बिकिनी फोटो, 'गर्लफ्रेंड' दिशा ने किया कमेंट

फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 28 मेरे पर अच्छा लगता है. #birthdaysuit. फोटो में वो फ्लॉवर प्रिंटेड मैरुन कलर बिकिनी में दिख रही हैं. ये उनकी मिरर सेल्फी है. कृष्णा की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Advertisement
X
कृष्णा और दिशा
कृष्णा और दिशा

एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो फोटोज और वीडियोज लगातार शेयर करती रहती हैं. आज 21 जनवरी को वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वो 28 साल की हो गई हैं. अपने बर्थडे पर कृष्णा ने बिकिनी में फोटो शेयर की है और इसे #birthdaysuit बताया है. 

दिशा ने किया कृष्णा के फोटो पर कमेंट
फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 28 मेरे पर अच्छा लगता है. #birthdaysuit. फोटो में वो फ्लावर प्रिंटेड मैरुन कलर बिकिनी में दिख रही हैं. ये उनकी मिरर सेल्फी है. कृष्णा की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो पर टाइगर श्रॉफ की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी भी कमेंट करने से खुद रोक नहीं पाईं. उन्होंने कृष्णा की फोटो पर लिखा- Body. इसी के साथ उन्होंने फायर इमोजी भी बनाए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि कृष्णा और दिशा की अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों अक्सर साथ में फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.  वीडियो में दिशा, कृष्णा की मां बनी नजर आ रही हैं. दिशा ने एक फनी वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इस वीडियो में कृष्णा और दिशा मस्ती करती नजर आ रही हैं. वीडियो में कृष्णा कहती हैं- मुझे फर्क नहीं पड़ता कि तम मुझे पसंद नहीं करते, मेरी मां मुझसे प्यार करती हैं. मां मैं आपको पसंद हूं ना?  इसपर दिशा कहती हैं- बेटा आई लव यू.  

Advertisement

बता दें कि कृष्ण श्रॉफ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. उनका इबान हायम संग उनका ब्रेकअप भी खूब चर्चा में रहा था. 

 

Advertisement
Advertisement