scorecardresearch
 

जब टाइगर को गोद में लेकर अवॉर्ड लेने पहुंचे थे जैकी श्रॉफ, वायरल वीडियो

पिता जैकी श्रॉफ के साथ टाइगर श्रॉफ का एक खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है जो किसी के चेहरे पर मुस्कान ला देगा. ये वीडियो 90 के दशक का है जब जैकी श्रॉफ नन्हे टाइगर को गोद में लिए फिल्मफेयर अवार्ड रिसीव करने स्टेज पर पहुंचे थे.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ संग जैकी श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ संग जैकी श्रॉफ

बॉलीवुड के राइजिंग सुपरस्टार्स में से एक टाइगर श्रॉफ अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस खास मौके पर एक्टर का उनके पिता जैकी श्रॉफ के साथ एक खूबसूरत वीडियो भी वायरल हो रहा है जो किसी के चेहरे पर मुस्कान ला देगा. ये वीडियो 90 के दशक का है जब जैकी श्रॉफ नन्हें टाइगर को गोद में लिए फिल्मफेयर अवार्ड रिसीव करने स्टेज पर पहुंचे थे. 

सोशल मीडिया पर साल 2020 में जैकी और टाइगर का ये वीडियो वायरल हुआ था और अब टाइगर के जन्मदिन के मौके पर एक बार फिर से ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और काफी पसंद भी किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैकी श्रॉफ ने गोद में टाइगर श्रॉफ को ले रखा है जो आराम से पिता की गोद में सोते नजर आ रहे हैं. वहीं जैकी श्रॉफ दिग्गज फिल्म एक्ट्रेस रेखा से फिल्मफेयर अवार्ड लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेखा भी नन्हें टाइगर श्रॉफ को किस करती नजर आ रही हैं. जैकी श्रॉफ अपनी स्पीच में सुभाष घई, अनिल कपूर और विधु विनोद चोपड़ा को अवार्ड के लिए शुक्रिया कहते नजर आ रहे हैं. ये अवार्ड जैकी श्रॉफ को 1990 की फिल्म परिंदा के लिए दिया गया था. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu)

परिवारवालों ने थ्रोबैक फोटोज संग किया विश 

टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन के मौके पर उन्हें पिता जैकी श्रॉफ मां आएशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर विश किया. इसके अलावा टाइगर की खास दोस्त दिशा पाटनी ने भी एक्टर को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. 


 

 

Advertisement
Advertisement