कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म धमाका का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कार्तिक एक पत्रकार की भूमिका में हैं. फिल्म को राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है. मूवी नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी. टीजर रिलीज करते हुए कार्तिक ने लिखा- मैं अर्जुन पाठक, जो भी कहूंगा सच कहूंगा.
क्या है टीजर में?
टीजर में कार्तिक सूटेड-बूटेड कैमरे के सामने बैठे हैं और जोर-जोर से चींखते दिख रहे हैं. वो कैमरा बंद करने के लिए बोल रहे हैं. कार्तिक के एक्सप्रेशन टीजर में काफी जबरदस्त हैं. धमाका की बात करें तो फिल्म की कहानी मुंबई बेस्ड होगी. फिल्म की कहानी में एक रिपोर्टर को एक व्यक्ति से अजनबी कॉल आता है, जो बांद्रा-वरली सी लिंक को उड़ाने की धमकी देता है. बता दें कि 12 दिसंबर 2020 को कार्तिक ने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी.
फिल्म कब रिलीज होगी इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
वर्क फ्रंट पर, पिछली बार कार्तिक को फिल्म पति, पत्नी और वो में देखा गया था. इसमें कार्तिक के साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल में थीं. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. मूवी में कार्तिक के किरदार का नाम चिंटू त्यागी था. वहीं भूमि पेडनेकर कार्तिक की पत्नी के रोल में थीं. और अनन्या पांडे कार्तिक की गर्लफ्रेंड के किरदार में थीं.
कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो फिल्म भूल भुलैया, दोस्ताना 2 में भी नजर आएंगे.