बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की हिट सीरीज 'द फैमिली मैन' के नए सीजन का ऐलान हो गया है. इस शो के साथ एक बार फिर आप अंडरकवर एजेंट श्रीकांत की कहानी देख पाएंगे. आज ही प्राइम वीडियो की एक और हिट सीरीज 'पंचायत' का सीजन 4 रिलीज हुआ है. इसी के साथ एक और खुशखबरी फैंस को मिल गई है.
द फैमिली मैन के नए सीजन का हुआ ऐलान
प्राइम वीडियो इंडिया और मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर 'द फैमिली मैन' का नया पोस्ट शेयर किया है. इसमें मनोज के किरदार श्रीकांत को परेशान खड़े देखा जा सकता है. उसके चारों तरफ बंदूकधारी लोग निशाना लगाए खड़े हैं. पोस्टर पर लिखा है- द फैमिली मैन वापस आ रहा है. तो वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- हमारे फैमिली मेन पर नजरें टिकी हुई हैं. द फैमिली मैन का नया सीजन जल्द आ रहा है.'
डायरेक्टर डुओ राज और डीके की जोड़ी एक बार फिर अपने निर्देशन के हुनर को इस सीरीज के नए सीजन के साथ दिखाएगी. पोस्ट में टैग हुए एक्टर्स की लिस्ट पर ध्यान दिया जाए तो 'द फैमिली मैन' के नए सीजन में कुछ नए किरदार एंट्री करने वाले हैं. इन किरदारों को एक्टर जुगल हंसराज, सीमा बिस्वास, हरमन सिंह और तमिल एक्टर संदीप किशन निभाने वाले हैं. लाइनअप से ही साफ है कि शो में इस बार और ज्यादा बवाल और मजा होने वाला है.
खबर सुन उत्साहित हुए फैंस
शो के नए सीजन का ऐलान तो कर दिया गया है लेकिन इसकी रिलीज डेट का खुलासा अभी भी नहीं हुआ है. 'द फैमिली मैन' के सीजन 3 को लेकर फैंस के बीच उत्साह और बढ़ गया है. यूजर्स ने अनाउंसमेंट पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स कर डाले हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जल्दी लाओ.' दूसरे ने लिखा, 'आखिरकार श्रीकांत और जेके वापस आ रहे हैं. मैं आप दोनों से प्यार करता हूं. परफेक्ट जोड़ी.' एक और ने लिखा, 'ओह वाओ, मैं इंतजार नहीं कर सकती.' वहीं कई यूजर्स ने रिलीज डेट भी पूछी है. यूजर्स जानना चाहते हैं कि उनका चहीता शो आखिर कब आएगा. मनोज बाजपेयी के 'द फैमिली मैन' में प्रियामणि और शारिब हाशमी भी अहम रोल्स में हैं.