scorecardresearch
 

अवॉर्ड्स पर The family man एक्टर Sharib Hashmi बोले,'नेशनल अवॉर्ड के लिए तड़प रहा हूं'

फैमिली मैन, फिल्मिस्तान, जब तक है जान जैसी फिल्मों में अपनी अदायगी का लोहा मनवाने वाले शारिब हाशमी मानते हैं कि एक्टर्स के लिए अवॉर्ड्स बहुत मायने रखते हैं. हाल ही में पॉप्युलर फिल्म अवॉर्ड जीतने के बाद शारिब अब नेशनल अवॉर्ड जीतने की ख्वाहिश रखते हैं. अवॉर्ड्स के मायने पर शारिब हमसे बातचीत करते हैं.

Advertisement
X
शारिर हाशमी
शारिर हाशमी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Sharib Hashmi की ख्वाहिश है नेशनल अवॉर्ड्स की
  • द फैमिली मैन ने बदल दी मेरी जिंदगी

द फैमिली मैन फेम शारिब हाशमी ने हाल ही में अपने किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता है. अवॉर्ड लेते वक्त शारिब स्टेज पर अपनी वाइफ के संग गए और अपने इस सक्सेस का सारा क्रेडिट पत्नी नसरीन हाशमी को दिया है. शारिब ने हमने इस जर्नी, अवॉर्ड की खुशी और ओटीटी पर दिल खोलकर बात की है. 

सपने में देखा करता था अवॉर्ड के सपने

अवॉर्ड के बारे में शारिब कहते हैं, 'अवॉर्ड तो मेरा बचपन का प्यार है. जब छोटा था, तो टीवी में अक्सर अवॉर्ड शो या फंक्शन देखकर एक्साइटेड हो जाता था. मुझे लगता है कि अवॉर्ड मिलने के बाद इंसान के इज्जत व सम्मान में चार चांद लग जाते हैं. सपने में आता था कि कभी मैं फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत रहा हूं. अब जाकर वो सपना सच हुआ, हालांकि अभी भी ऐसा लगता है कि मैं सपने में ही हूं.'

अवॉर्ड नहीं मिलने पर दिल टूटा था 
'मेरे लिए अवॉर्ड बहुत मायने रखते हैं. ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि मुझे अवॉर्ड नहीं मिला, तो मैं अफसोस न करूं. यार बहुत बुरा लगता है किसी और को अवॉर्ड लेते देखना. हालांकि आपको मूव ऑन करना पड़ता है. आप एक ही जगह खड़े होकर कंपलेन नहीं कर सकते हैं. आपके काम को सम्मान दिया जा रहा है, यही सोचकर बहुत खुशी होती है. मुझे याद है एक पॉप्युलर अवॉर्ड शो में फिल्मिस्तान को जिस कैटिगरी में रखा गया था, उससे मुझे पूरा यकीन था कि ये अवॉर्ड तो मुझे ही मिलनी है. जब नहीं मिला, तो बहुत अफसोस हुआ था. उस वक्त दिल टूटा था.'

Advertisement

करण जौहर की पार्टी में कौन हुआ शामिल? मलाइका-करिश्मा को कोरोना का खतरा!

नेशनल अवॉर्ड पाने के लिए तड़प रहा हूं
'हर आर्टिस्ट का सपना होता है कि वो अपने जीवन में एक बार नेशनल अवॉर्ड तो जरूर जीते. मैं तड़प रहा हूं कि मैं कुछ ऐसा करूं कि उस तक पहुंच जाऊं. खुद को इतना काबिल बना लूं कि नेशनल अवॉर्ड हासिल कर लूं. हालांकि अभी तो इसके लिए कोई शुरुआत भी नहीं की है, लेकिन यकीन है कि एक दिन ये सपना भी पूरा जरूर करूंगा.'

'पैरासाइट' मूवी फेम एक्ट्रेस Park So Dam को था कैंसर, सर्जरी के बाद ऐसा है हाल

वाइफ ने सपोर्ट के लिए गहने बेचे थे 
'मेरी जिंदगी के सारे अवॉर्ड्स मैं अपनी वाइफ डेडिकेट करना चाहता हूं. उसकी सपोर्ट के बिना तो सच में कुछ भी संभव था ही नहीं. मैंने एक्टिंग का डिसीजन ही एक ऐज के बाद लिया था. मेरी शादी हो चुकी थी, बाप बन गया था. उसके बावजूद उसने मेरे हर डिसीजन को सपोर्ट किया. अपने गहने बेचे, कई सुख सुविधाओं से समझौता किया है. वो हर तरीके से मेरे साथ रही. एक वक्त तो मैं खुद अपने डिसीजन पर सवाल करने लगा था कि कहीं मैंने एक्टिंग की राह चुनकर कोई गलती तो नहीं कर दी है. उसने मुझे डांटते हुए कहा कि कभी अपने डिसीजन पर सवाल मत उठाना और बस फोकस रहो. सब ठीक होगा. जब अवॉर्ड ले भी रहा था, तो लगा कि यह अवॉर्ड मुझसे ज्यादा मेरी वाइफ डिजर्व करती है.'

Advertisement


फैमिली मैन ने मुझे दूसरा जन्म दिया है
'मैं एक्टिंग तो लंबे समय से कर रहा हूं लेकिन फैमिली मैन को मैं अपना दूसरा जन्म ही मानता हूं. मैं पूरे मेकर्स का ताउम्र शुक्रगुजार रहूंगा. फिल्म मेरी जिंदगी व करियर का टर्निंग पॉइंट है. मुझे मनोज बाजपेयी जैसे दिग्गज के साथ काम करने का मौका मिला है. अगर लोगों के बीच पहचान बनी है, तो उसका क्रेडिट फैमिली मैन को ही जाता है. इस शो ने मुझे अवॉर्ड के साथ-साथ रिवॉर्ड भी दिलाया है.'

Advertisement
Advertisement