scorecardresearch
 

फैमिली मैन के 'JK' को याद आए सुशांत, कहा- उनके साथ फिल्म करने का सपना रह गया अधूरा

शारिब हाशमी ने आजतक से खास बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है. उन्होंने कहा क‍ि सुशांत युवा पीढ़ी के एक पॉपुलर कलाकार बन चुके थे लेकिन कोई भी बदलाव उनके हाव भाव में नहीं था. वो सबसे बात करते थे और वक्त देते थे बेहद हंबल और साफ दिल के इंसान थे सुशांत सिंह राजपूत.

Advertisement
X
शार‍िब हाशमी
शार‍िब हाशमी

अमेजन प्राइम के वेब शो फैमिली मैन में जेके तलपड़े का किरदार निभाने वाले अभिनेता शारिब हाशमी ने आजतक से खास बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है. उन्होंने सुशांत के साथ बिताए उस लम्हे को याद किया जब एक्टर ने शार‍िब को बधाइयां दी थी और उन्हें गले लगाया था. 

फिल्मीस्तान की स्क्रीनिंग में सुशांत से हुई मेरी पहली मुलाकात

उन्होंने कहा- मैं वो दिन कभी नहीं भूल सकता क्योंकि वह दिन मेरे लिए बहुत खास था.  मुंबई में मेरी फिल्म फिल्मीस्तान की स्क्रीनिंग रखी गई थी. फिल्म से जुड़े सभी कलाकार वहां पर मौजूद थे और साथ ही साथ सुशांत सिंह राजपूत भी उस स्क्रीनिंग का हिस्सा बनने आए थे. वह ठीक मेरे बगल की सीट पर बैठे थे और फिल्म देखते हुए बार-बार मेरी तारीफ कर रहे थे. मेरे काम की सराहना कर रहे थे और लगातार बैठे हुए फिल्म देख रहे थे मुस्कुराते जा रहे थे और जैसे ही फिल्म खत्म हुई सुशांत खड़े हुए और मुझे गले लगा कर मेरे काम की तारीफ करते हुए मुझे ढेर सारी बधाइयां दी. उनका वह मुस्कुराता हुआ चेहरा मुझे आज भी याद है. वह तब तक युवा पीढ़ी के एक पॉपुलर कलाकार बन चुके थे लेकिन कोई भी बदलाव उनके हाव भाव में नहीं था. वो सबसे बात करते थे और वक्त देते थे बेहद हंबल और साफ दिल के इंसान थे सुशांत सिंह राजपूत. 

Advertisement

सुशांत के साथ काम करने का मेरा सपना सपना ही रह गया

सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार के साथ काम करना कौन नहीं चाहेगा. एक टैलेंटेड अभिनेता और एक अच्छा इंसान दोनों ही खूब उस व्यक्ति के अंदर थी. हम साथ में एक फिल्म करने वाले थे जिसका नाम था तकदूम जिसे होमी अदजानिया बना रहे थे और उस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा की मुख्य भूमिका थी. मैं भी इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाने वाला था. लेकिन कई कारणों के चलते फिल्म नहीं बन पाई और ठंडे बस्ते में चली गई और बाद में सुशांत भी हम सब को छोड़ कर चले गए. उनके साथ मेरा काम करने का ख्वाब धरा का धरा रह गया.

जब फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर रणवीर को दिखा बाजीराव का भूत, एक्टर ने यूं किया रिएक्ट

Family Man 2: चेल्लम सर की फैन हुई UP पुलिस, बोली- फ्रॉड कॉल्स आए तो ऐसे दें जवाब

फैमिली मैन सीजन 2 के बाद इन प्रोजेक्ट्स में नजर आयेंगे शारिब 

शारिब ने कहा मैं पहले तो सबका बहुत शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमारे शो फैमिली मैन के सीजन एक और दो दोंनो को बहुत पसंद किया. मेरे किरदार जेके तलपड़े को भी खूब पसंद किया. कोशिश यही रहेगी की अच्छा काम करता रहूं और अपने फैंस को कभी निराश न करूं. इसके बाद मैं कंगना रनौत के साथ फिल्म धाकड़ कर रहा हूं. उस फिल्म में भी मेरा बहुत अच्छा रोल है, उम्मीद करता हूं सबको पसंद आएगी. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना के साथ में फिल्म मिशन मजनू में भी जल्द नजर आऊंगा. हॉट स्टार और कई ओटीटी शो पर भी काम चल रहा है तिग्मांशु धूलिया के साथ भी एक फिल्म कर रहा हूं और फैमिली मैन के तीसरे सीजन का भी इंतजार है बेसब्री से है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement