scorecardresearch
 

तमिल फिल्मों के सलमान खान हैं थलपति विजय, मूवीज में कॉमन होती हैं ये बातें

सलमान खान और थलपति दोनों ही स्टार्स के फैंस काफी ईमानदार हैं. इनकी फिल्म की कहानी कैसी भी हो, दर्शक उसे देखने के लिए थिएटर्स के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं. 

Advertisement
X
थलपति विजय, सलमान खान
थलपति विजय, सलमान खान

हिंदी सिनेमा में सलमान खान का बोलबाला है. 21 अप्रैल को दंबग खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर जिस तरह बज बना हुआ है. उसे देखकर साफ पता चलता है कि ये सुपरहिट होने वाली है. बॉलीवुड में अगर लोग भाईजान के लिए क्रेजी हैं, तो वहीं तमिल में विजय थलपति ने अपनी धाक जमाई हुई है.

वैसे पता नहीं आप में से कितने लोगों ने नोटिस किया, लेकिन विजय थलपति तमिल सिनेमा के सलमान खान हैं. सलमान और थलपति की फिल्मों में बहुत सी चीजें कॉमन होती हैं. अगर अब तक नोटिस नहीं किया है, तो अब कर लीजिए.

-कैरेक्टर में खुद की झलक दिखाना 
'राधे' हो या 'किसी का भाई किसी की जान', सभी फिल्मों के कैरेक्टर में सलमान खान की छवि दिखती है. वहीं थलपति विजय की फिल्मों के साथ भी ऐसा है. आप 'बीस्ट', 'मास्टर', 'बिगिल' या 'मेर्सल' कोई भी फिल्म देख लें, सभी में वो विलेन की पिटाई करते दिख रहे होते हैं. इन दोनों ही स्टार्स की फिल्म्स देखकर पता चलता है जैसे ये अपनी लाइफ की कहानी उन कैरेक्टर्स के जरिए बयां कर रहे हों. 

-लॉयल हैं फैंस 
सलमान खान और थलपति दोनों ही स्टार्स के फैंस काफी ईमानदार हैं. इनकी फिल्म की कहानी कैसी भी हो, दर्शक उसे देखने के लिए थिएटर्स के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं. 

Advertisement

-डायलॉग्स में दिखता है ड्रामा 
सलमान की फिल्मों के डायलॉग्स हमेशा ही चीजी और ड्रामेटिक होते हैं. इसका लेटेस्ट उदाहरण आपने 'किसी का भाई किसी की जान' ट्रेलर में देख लिया होगा. यही चीज थलपति विजय की मूवीज में दिखती है. जिन्होंने 'बीस्ट' देखी है, उन्हें थलपति का ये डायलॉग तो याद ही होगा 'मैं एक राजनेता नहीं, मैं एक सैनिक हूं.' 

-रिपीट फॉर्मूला
सलमान खान बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जिन्हें अच्छे पता है कि उनकी ऑडियंस को उनसे क्या चाहिए. वो हमेशा ही दर्शकों के लिए मारधाड़ और एक्शन से भरपूर फिल्म लाते हैं. उनकी हर फिल्म को फैमिली के साथ देखा जा सकता है. 

सलमान की तरह थलपति विजय को 'मास किंग' के रूप में जाना जाता है और वह हर फिल्म में 'समाज के रक्षक' की भूमिका निभाते दिखते हैं. इससे पता चलता है कि वो अपनी ऑडियंस के साथ रिस्क नहीं लेना चाहते. दोनों ही स्टार्स अपनी फिल्मों में पुराना फॉर्मूला दोहराते दिखते हैं, जिससे कि उनके फैंस निराश ना हों. 

और हां जिस तरह सलमान खान एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग भी करते हैं. उसी तरह थलपित विजय भी एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन गायक भी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement