scorecardresearch
 

इस सिंगर से इंस्पायर होकर तारा सुतारिया ने शुरू की सिंगिंग, अब इस फिल्म में गाएंगी गाना

तारा सुतारिया बॉलीवुड की दुनिया में नया चेहरा हैं. वे एक अच्छी एक्टर तो हैं हीं साथ ही वे एक अच्छी सिंगर भी हैं. तारा ने अपनी एक्टिंग से फैंस को जितना इंप्रेस नहीं किया उतना तो वे अपनी सिंगिंग से ही फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है.

Advertisement
X
तारा सुतारिया
तारा सुतारिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तारा सुतारिया ने बताया किससे इंस्पायर होकर बनीं सिंगर
  • दो विलन में गाती आएंगी नजर
  • अपनी एक्टिंग के साथ सिंगिंग से भी फैंस को किया इंप्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने कुछ समय के अंदर ही अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना ली है. एक्ट्रेस को जहां एक तरफ फैंस उनके खूबसूरत अंदाज और क्यूटनेस के लिए पसंद करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी सिंगिंग के दीवाने भी कम नहीं हैं. सिंगिंग के प्रति अपने प्रेम का जिक्र तारा कई सारे इंटरव्यूज में कर चुकी हैं. मगर अब तारा ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि आखिर किस सिंगर से इंस्पायर होकर तारा ने गाना शुरू किया.

इस सिंगर से प्रेरित हैं तारा

तारा सुतारिया के सिंगिंग टैलेंट के बारे में अधिकतर लोगों को तब पता चला जब वे द कपिल शर्मा शो में आई थीं और उन्होंने कपिल शर्मा की फरमाइश पर एक गाना गाया था. उन्होंने अपनी मखमली आवाज से समा बांध दिया था. इसके बाद से तो उनकी सिंगिंग को भी लोग फॉलो करने लग गए. ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिग्गज सिंगर व्हिटनी हाउस्टन की एक फोटो लगाई है और उन्हें अपनी प्रेरणा बताया है.

तारा सुतारिया ने अपनी फेवरेट सिंगर को किया बर्थडे विश
तारा सुतारिया ने अपनी फेवरेट सिंगर को किया बर्थडे विश

तारा ने दिया व्हिटनी को ट्रिब्यूट

एक्ट्रेस ने व्हिटनी के जन्मदिन के मौके पर उनकी एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा कि- आपको ढेर सारी शुभकामनाएं व्हिटनी. आप ही हमेशा वो कारण रहेंगी जिसकी वजह से मैंने माइक्रोफोन उठाया और सिंगिंग शुरू की. आपके एल्बम्स से ही मुझे ये भरोसा मिला कि संगीत में वो ताकत है जिससे दुनिया बदली जा सकती है. आपका ये अद्भुत संगीत हम सभी के  लिए एक गिफ्ट की तरह है और अपना ये गिफ्ट हम सभी को बांटने के लिए आपका शुक्रिया. आपके जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता.

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)

पवित्रा संग रिश्ते को प्रतीक सहजपाल ने बताया था 'Toxic', एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं तारा

बता दें कि अब व्हिटनी इस दुनिया में नहीं हैं. साल 2012 में ही उनका निधन हो चुका है. मगर वे अपने फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं. वहीं तारा सुतारिया की बात करें तो फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे फिल्म मरजावां में नजर आई थीं. फिलहा वे तड़प, हीरोपंती 2 और एक विलन रिटर्न्स का हिस्सा हैं. 

 

Advertisement
Advertisement