scorecardresearch
 

तापसी पन्नू ने शेयर की शाबाश मिट्ठू BTS फोटो, ऐसा था बॉयफ्रेंड का रिएक्शन

फिल्म की शूटिंग और इसके लिए ट्रेनिंग के दौरान की तस्वीरें आए दिन तापसी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करती रहती हैं.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही फिल्म शाबाश मिट्ठू में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का किरदार निभाती नजर आएंगी. ये एक बायोपिक फिल्म है जिसे लेकर फैन्स में भी गजब का एक्साइटमेंट है. फिल्म की शूटिंग और इसके लिए ट्रेनिंग के दौरान की तस्वीरें आए दिन तापसी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करती रहती हैं.

हाल ही में तापसी ने ऐसी ही एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की जिसमें बैटिंग की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन में सचिन तेंदुलकर को कोट किया है. उन्होंने लिखा, "लोग आप पर पत्थर फेकेंगे और आप उन्हें माइलस्टोन्स (मील के पत्थरों) में बदल देना. - सचिन तेंदुलकर"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

एक्ट्रेस की इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में 3 लाख से ज्यादा लाइक्स और कॉमेंट मिल चुके हैं. तापसी के बॉयफ्रेंड मैथियास बो ने कॉमेंट बॉक्स मे हर्ट इमोजी बनाते हुए कैप्शन में लिखा, "हां." एक्ट्रेस की बहन शगुन ने भी इस पोस्ट पर कॉमेंट किया है. उन्होंने हर्ट और फायर इमोजी बनाते हुए अपने इमोशन्स शेयर किए हैं. बता दें कि फिल्म के लिए तापसी और मिताली दोनों के फैन्स एक्साइटेड हैं.

Advertisement

रश्मि रॉकेट में भी आएंगी नजर

इस बायोपिक फिल्म के अलावा एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म रश्मि रॉकेट में भी नजर आएंगी. ये फिल्म भी एक एथलीट की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म के लिए भी तापसी ने जबरदस्त ट्रेनिंग और डायट की थी. दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर अभी रिलीज होने बाकी हैं. हालांकि दोनों फिल्मों से तापसी का लुक पहले ही जारी किया जा चुका है.

 

Advertisement
Advertisement