फिल्मों की दुनिया में कब-कौन किसके खिलाफ खड़ा हो जाए, ये बता पाना नामुमकिन सा है. बॉलीवुड ने कई बार अपने-पराए को भुला सिर्फ बिजनेस पर फोकस किया है और जब-जब ऐसा हुआ है तब देखने को मिली है सबसे बड़ी टक्कर. अब पहली बार दर्शकों को बच्चन Vs बच्चन का खेल दिखने वाला है. पहली बार अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की फिल्म एक साथ रिलीज हो रही हैं.
पहली बार बच्चन Vs बच्चन
अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म चेहरे को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म को आठ अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में बेहतरीन स्टारकास्ट भी रख ली गई है जिसमें इमरान हाशमी और अनु कपूर जैसे नाम शामिल हैं. लेकिन अब अमिताभ बच्चन की फिल्म को टक्कर देने की जिम्मेदारी उनके बेटे अभिषेक को दे दी गई है. एक्टर अपनी ड्रीम फिल्म द बिग बुल को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म को 9 अप्रैल को डिजन्नी हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. मतलब एक दिन के गैप में दोनो बाप-बेटे की फिल्म एक दूसरे से टकराने को तैयार हैं.
कौन मारेगा बाजी?
ये पहली बार देखने को मिल रहा है जब अमिताभ बच्चन को अपने ही बेटे से इस अंदाज में टक्कर मिल रही हो. दोनों को साथ में काम करते हुए तो कई बार देखा गया है, लेकिन अब जब दोनों की फिल्में एक दूसरे के बिजनेस को टक्कर देने का काम करेंगी, तब ये लड़ाई काफी रोमांचक होती दिखेगी. मालूम हो कि अभिषेक की द बिग बुल के निर्माता आनंद पंडित हैं जिन्होंने अमिताभ की चेहरे को भी प्रोड्यूस किया है. ऐसे में एक निर्माता के तौर पर ये आनंद के लिए भी बड़ा मौका होने वाला है क्योंकि उनकी दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज होती दिखेंगी.
अभिषेक ने क्या कहा?
वैसे इस क्लैश को लेकर अभिषेक बच्चन को ज्यादा टेंशन नहीं है. वे मानते हैं कि दोनों ही फिल्में बिल्कुल अलग जॉनर की हैं और दोनों ही फिल्म की टार्गेट आडियंस भी अलग है, ऐसे में वे उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनकी फिल्म को बढ़िया रिस्पॉन्स मिलेगा. अब अभिषेक की ये उम्मीद पूरी होती है या फिर महानायक बाजी मार जाते हैं, अप्रैल के महीने में ये साफ हो जाएगा जब बच्चन Vs बच्चन खेल का आगाज होगा.