scorecardresearch
 

सुशांत के पूर्व ड्राइवर्स से CBI की पूछताछ- रिया और ड्रग्स कनेक्शन पर हुए सवाल

सीबीआई ने सुशांत के एक्स-ड्राइवर्स रह चुके धीरेंद्र यादव और अन‍िल से इस मामले में पूछताछ की है. दोनों ने एक्टर के ड्रग्स ना लेने का दावा किया है. दोनों ने ही अपने बयान में कहा कि उन्होंने कभी सुशांत को ड्रग्स लेते नहीं देखा है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल पर नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच तो जारी है ही, वहीं सीबीआई भी एक्टर की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. सीबीआई ने सुशांत के एक्स-ड्राइवर रह चुके धीरेंद्र यादव और अन‍िल से इस मामले में पूछताछ की है. दोनों ने एक्टर के ड्रग्स ना लेने का दावा किया है. दोनों ने ही अपने बयान में कहा कि उन्होंने कभी सुशांत को ड्रग्स लेते नहीं देखा है.  

(इनपुट: श्रुति बड़जात्या और मुनीष पांडे)

धीरेंद्र यादव सुशांत के यहां 6 महीने तक काम कर चुके हैं. वह एक्टर के ड्राइवर रह चुके हैं. धीरेंद्र ने यह दावा किया है कि उसने कभी भी एक्टर को ड्रग्स या फिर कोई दवा लेते नहीं देखा. धीरेंद्र ने बताया कि अक्टूबर 2018 से लेकर अप्रैल 2019 तक फिल्म केदारनाथ के समय उसने सुशांत के यहां ड्राइवर के तौर पर नौकरी की थी. ड्राइव और छिछोरे फिल्म की शूट‍िंग के दौरान भी वह एक्टर के यहां काम कर रहे थे. धीरेंद्र ने सुशांत का शेड्यूल भी बताया. 

सुशांत के मैनेजर देते थे ड्राइवर्स को इंस्ट्रक्शन

धीरेंद्र ने कहा क‍ि उसे एक दिन पहले से पिकअप के बारे में बता दिया जाता था और इसके बाद वह एक्टर को जिम, स्व‍िमिंग, टेनिस के लिए वाटरस्टोन और फिल्म प्रमोशंस में लेकर जाते थे. धीरेंद्र ने यह भी बताया कि सुशांत कार में गाने सुनना पसंद करते थे और वो काम पर अच्छे से बात किया करते थे जैसे कैसे हो, सब ठीक है ना. धीरेंद्र ने कहा कि उन्हें सुशांत के मैनेजर सभी इंस्ट्रक्शंस दिया करते थे ना कि सुशांत. 

Advertisement

डिप्रेशन में भी नहीं थे एक्टर, ड्राइवर का दावा

एक्टर के मरिजुआना या अन्य किसी तरह के ड्रग लेने की बात पर धीरेंद्र ने साफ इनकार कर दिया. एक्टर के एक्स-ड्राइवर ने यह भी बताया कि कभी-कभी वह ऊपर सुशांत के घर रिपोर्ट करने या लंच-डिनर के लिए जाते थे, तब भी उन्होंने सुशांत को ड्रग्स लेते या डिप्रेशन में कभी नहीं देखा. धीरेंद्र ने कहा कि सुशांत के कोई क्लोज फ्रेंड नहीं थे. जब वह वहां काम करते थे तब सुशांत के साथ उनके मैनेजर कुशाल जावेरी और दोस्त सिद्धार्थ गुप्ता उनके साथ थे. धीरेंद्र ने यह दावा किया है कि सुशांत कभी ड्रग्स नहीं लेते थे. 

सिगरेट पीते थे सुशांत: एक्स-ड्राइवर

सीबीआई ने भी धीरेंद्र से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की है. इस पूछताछ में उन्होंने रिया चक्रवर्ती और ड्रग कनेक्शन के बारे में जानने की कोश‍िश की. धीरेंद्र के अलावा सीबीआई ने सुशांत के एक और एक्स-ड्राइवर अन‍िल को भी बुलाया था. अन‍िल, सुशांत के यहां 2018 में ड्राइविंग का काम करता था. अब अन‍िल एंबुलेंस चलाते हैं. अन‍िल ने भी सीबीआई को दिए बयान में सुशांत के ड्रग लेने की बात से इनकार किया है. अन‍िल, सुशांत के यहां ढाई महीने तक ड्राइवर थे. उसने बताया- ' मैं केदारनाथ के समय सर के साथ नहीं था. सुशांत सर मुझसे बात नहीं करते थे. सुशांत सर को मैंने सिगरेट पीते देखा है लेक‍िन मेरे सामने उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिए'.

Advertisement

इन दोनों ड्राइवर के बयान यही बताते हैं कि सुशांत ड्रग्स नहीं लेते थे, जबकि रिया चक्रवर्ती और सुशांत के मौजूदा ड्राइवर ने बताया था कि सुशांत ड्रग्स लेते थे. इनके बयान एक-दूसरे से अलग हैं. बता दें ड्रग एंगल में फिलहाल रिया के अलावा कुछ अन्य लोग एनसीबी की गिरफ्त में हैं. रव‍िवार को एनसीबी ड्रग पेडलर अनुज केशवानी को मेड‍िकल चेकअप के लिए अस्पताल ले गए. 

 

Advertisement
Advertisement