scorecardresearch
 

भारत के बारे में क्या सोचती हैं सनी लियोनी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

सनी ने लगातार इस शो के सीजन 7, 8, 9, 10, 11 और सीजन 12 होस्ट किए हैं. शो में सनी की होस्ट‍िंग लोगों को काफी पसंद आती है. अब सनी दोबारा इसके सीजन 13 में शो को होस्ट करती नजर आएंगी.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

एक्ट्रेस सनी लियोनी लंबे समय से हिंदी सिनेमा में काम कर रही हैं. व‍िदेश में जन्मी और पली बढ़ी सनी ने भारतीय सिनेमा में अपनी बोल्ड इमेज कायम की है. अब वे पति डेन‍ियल वेबर और बच्चों के साथ मुंबई में रहती हैं. हालांकि वे पर‍िवार समेत बीच-बीच में अमेर‍िका स्थ‍ित लॉस एंजेल‍िस भी जाती हैं पर अब वे अपना अध‍िकांश समय भारत में ही बिताती हैं. हाल ही में उन्होंने इंड‍िया टुडे से बातचीत में अपनी प्रोफेशनल लाइफ और भारत से लगाव के बारे में चर्चा की.

सवाल- आप दोबारा स्प्लिट्सविला होस्ट कर रही हैं. ओटीटी के इस समय में क्या आपको लगता है कि रियलिटी टीवी शोज के प्रति लोग कम आकर्ष‍ित हो रहे हैं?  

जवाब- मेरा इंस्टाग्राम पेज मेरी टीम चलाती है और हम मिलकर नया कंटेंट तैयार करते हैं. लोगों को ड‍िजिटल मार्केट से बहुत पहले जुड़ जाना चाह‍िए था, पर मुझे खुशी है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया. यह मेरे लिए फायदेमंद रहा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

सवाल- लॉकडाउन के दौरान आपने लॉस एंजेल‍िस में भी कुछ समय बिताया. क्या आपको भारत से ज्यादा यूएस में अपनापन महसूस होता है? 
जवाब - अभी मैं यूएस में नहीं रहना चाहती हूं. वहां बहुत निगेट‍िव‍िटी है, नफरत है. यहां भारत में एक अलग ही दुन‍िया है. यहां प्यार और केयर है. हर देश की अपनी समस्या होती है, पर कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत शानदार है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

सवाल- हाल ही में केरल के एक शो ऑर्गेनाइजर ने आप पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया. इससे आपके पिछले कुछ दिनों पर क्या असर पड़ा?
जवाब- हमारा केस मजबूत है. मुझे लगता है न्याय मिलेगा. मैं किसी का बुरा नहीं चाहती पर मुझे पता है कि मैं सच के साथ हूं और उम्मीद है ये काफी होगा.  

सनी ने लगातार छह सीजन क‍िए होस्ट 

बता दें स्प्लिट्सविला टीवी का बेहद पॉपुलर रियलिटी शो है. सनी ने लगातार इस शो के सीजन 7, 8, 9, 10, 11 और सीजन 12 होस्ट किए हैं. शो में सनी की होस्ट‍िंग लोगों को काफी पसंद आती है. सीजन 12 अगस्त 2019 में प्रीमियर किया गया था. अब सनी दोबारा इसके सीजन 13 में शो को होस्ट करती नजर आएंगी. शो के लौटने से स्प्लिट्सविला के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 


 

Advertisement
Advertisement