बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी हाल ही में बेटी अथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी पर कमेंट कर ट्रोल्स का शिकार हो गए थे. उन्होंने अथिया की नॉर्मल डिलीवरी के फैसले की तारीफ करते हुए कहा था कि मुझे उसपर गर्व है. जहां हर कोई सिजेरियन के जरिए बच्चा करके आराम चाहता है, वहां अथिया ने ऐसा नहीं किया. इस पर सुनील खूब ट्रोल हुए.
अब आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में सुनील से इस ट्रोलिंग पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि उन्हें कितना गलत समझा गया. उनका मतलब किसी महिला की बेइज्जती करना नहीं था. उनकी कही कई बातों में से सिर्फ दो लाइन को निकालकर गलत ढंग से पेश किया गया.
सुनील ने मांगी माफी
सुनील ने कहा कि 'कुछ भी बोलने से पहले बच्चे (सूरज-आकांक्षा) मेरे साथ थे. देखिए 200 लाइन में से दो लाइन निकालकर उसे हाइटलाइट करना आसान चीज है. ये कौन-सी ऑनलाइन मैग्जीन है जो हर बार ये चीज करती है. उनकी हिस्ट्री में यही है. वो जाने ही इसके लिए जाते हैं. मैं कुछ नहीं कहना चाहता. गलती हो गई मैं हमेशा माफी मांगकर बात खत्म करना चाहता हूं. मैं उनमें से हूं जो सबसे पहले हमेशा माफी मांगता हूं. उस दिन जो हम लोग कर रहे थे 20-25 औरतें साथ थीं. उसमें बिल्कुल ट्विस्ट डाला गया है.'
कैसे हुई गलतफहमी?
सुनील ने आगे कहा कि 'मैं औरतों को बहुत सम्मान देता हूं. जाहिर सी बात है कि मुझे पता है कि जब सी-सेक्शन होता है तो बच्चों को 6 महीने लग जाते हैं. क्योंकि वो रिकवरी ही इतना वक्त लेती है, सर्जरी होती है, फीडिंग कराना होता है. रिकवरी ही नहीं होती है, दो-तीन महीने तो इसी में निकल जाते हैं. मैं बात कर रहा था सी सेक्शन में तारीख चुनने की, डिजाइन की, अब आप पहले से तय कर सकते हैं कि कब बच्चा पैदा करना है. मैं ये कहने की कोशिश कर रहा था कि हर पिता को अपनी बच्चे के साथ रहना चाहिए, बीवी के साथ डिलीवरी के वक्त रहना चाहिए. तब उसे पता चलेगा कि एक बीवी को मां का दर्जा कैसे दिया जाता है. प्यार तो होता ही है, लेकिन रिस्पेक्ट तब आती है.'
'मेरी जिंदगी 32 साल पहले बदल गई थी. मैंने कहा था- और आज भी सबसे यही कहता हूं कि आपको पता है औरत की असली ताकत. इसलिए मैं कहता हूं कि अगर मैं मर जाऊं तो ठीक है, यार. लेकिन मां बच्चों के साथ रहनी चाहिए क्योंकि वो कंट्रोल करती है, बच्चों को अच्छे से. बिना पैसे के वो हैंडल करती है. क्योंकि तब पैसे की जरूरत नहीं होती है, इमोशनल सपोर्ट की जरूरत होती है. पिता टूट जाते हैं, सिंगल फादर उस तरह से बच्चे का ध्यान नहीं रख पाते जैसे मां रख लेती हैं.'
सुनील का छलका दर्द
सुनील ने अपने दर्द को आगे बयां करते हुए कहा कि 'मैं वहां से आता हूं जहां से मुझे पता है कि दिल कैसा है. उनपर डिपेंड करता हूं जिनके साथ मेरा नाता है. वो जानते हैं मुझे, अब दुनिया जब मुझे पहचानेगी! मुझे हमेशा याद रहेगा कि मेरे साथ गलत किया गया है. वहां 25 औरतें थीं उनकी आंखों में आंसू थे. मेरी को-एक्टर हैं आकांक्षा, इनसे पूछ लीजिए कि कभी मैंने गलत बिहेव किया हो. और आपने दो लाइन उठाकर डाल दिए. इस सेंसिटिव टॉपिक का इस तरह से उछालना ठीक नहीं है.'
बता दें, अथिया शेट्टी ने इसी साल 24 मार्च को एक बेटी का वेलकम किया, जिसका नाम इवाराह रखा गया है. बेटी की डिलीवरी के वक्त पिता सुनील और मां माना शेट्टी दोनों ही अस्पताल में मौजूद थे. सुनील के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी केसरी वीर 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.