scorecardresearch
 

Sultan 5 years: विराट कोहली नहीं चाहते थे सलमान की इस फिल्म में काम करें अनुष्का, जानें वजह

दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया था. मगर फिल्म से जुड़ा एक किस्सा ऐसा है जो शायद ही कोई जानता होगा. बता दें कि अनुष्का शर्मा के हसबेंड विराट कोहली नहीं चाहते थे कि अनुष्का शर्मा इस फिल्म में सलमान खान के साथ काम करें.

Advertisement
X
विराट कोहली, सलमान खान
विराट कोहली, सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट नहीं चाहते थे सुल्तान में काम करें अनुष्का
  • विराट को बिना बताए अनुष्का ने साइन की थी फिल्म
  • दोनोें के बीच में आई थीं मनमुटाव की खबरें

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म सुल्तान (Salman Khan Sultan) के 5 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रही थी और सलमान के लगातार सुपरहिट फिल्मों की फहरिश्त में शामिल थी. इसमें सलमान खान की जोड़ी अनुष्का शर्मा के अपोजिट नजर आई थी. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया था. मगर फिल्म से जुड़ा एक किस्सा ऐसा है जो शायद ही कोई जानता होगा. बता दें कि अनुष्का शर्मा के हसबेंड विराट कोहली नहीं चाहते थे कि अनुष्का शर्मा इस फिल्म में सलमान खान के साथ काम करें. 

दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली (Kohli Salman Khan Anushka) से प्रॉमिस किया था कि वे इस फिल्म में काम नहीं करेंगी और साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगी. मगर अनुष्का ने विराट को बिना इनफॉर्म किए इस फिल्म में काम करने की हामी भर दी. विराट को इस बारे में तब पता चल पाया जब वे ऑस्ट्रेलिया दौरा पूरा कर के भारत लौटे. 

 

एक और थी वजह

जब सुल्तान फिल्म बन रही थी उस समय विराट और अनुष्का की शादी नहीं हुई थी. शायद विराट के दिमाग में भी यही चल रहा था कि कपल को अब अपनी इस रिलेशनशिप को नया आयाम देना है और शादी कर लेनी है. इसी सिलसिले में वे अनुष्का शर्मा का थोड़ा वक्त चाहते थे. इसके अलावा विराट चाहते थे कि एक-दूसरे के पैरेंट्स भी आपस में मिल लें. मतलब विराट कोहली अनुष्का से शादी कर सेटल हो जाना चाहते थे. मगर अनुष्का शर्मा ने फिल्म साइन कर के ये संकेत दे दिया था कि वे अभी शादी को लेकर इतनी जल्दबाजी में नहीं हैं.

Advertisement

बजने वाली है शहनाई, राहुल वैद्य-दिशा परमार ने शेयर किया शादी का कार्ड

उसी दौरान आई थीं ब्रेकअप की खबरें- 

दरअसल यही वो समय था जब विराट और अनुष्का के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आने लगी थीं. ऐसा माना गया था कि अनुष्का काम में काफी बिजी हैं और उनके पास प्यार के लिए वक्त नहीं है. उनके बाद एक के बाद एक कई सारे काम थे. जबकी विराट चाहते थे कि अब वे जरा धीमी हो जाएं. दोनों के बीच वैचारिक मतभेद थे मगर दोनों आपस में सामंजस्य बना पाने में कामियाब रहे. कपल ने दिसंबर, 2017 को शादी कर ली.

 

Advertisement
Advertisement