भारतीय सिनेमा में हमेशा से बॉलीवुड को साउथ और बंगाली सिनेमा से टक्कर मिलती रही है. लेकिन पहली बार साउथ फिल्मों का ऐसा डंका बजा है कि इसके कम्पिटीशन में दूर-दूर तक फिलहाल बॉलीवुड की कोई फिल्म नजर नहीं आ रही है. साउथ फिल्मों के हिंदी वर्जन को भी काफी पसंद किया जा रहा है. केजीएफ हो या फिर RRR, हिंदी भाषा में भी इन साउथ फिल्मों ने काफी अच्छा बिजनेस किया है. जब किसी दूसरे भाषा की फिल्म रिलीज होती है तो एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी डबिंग आर्टिस्ट की भी होती है. हाल ही में रिलीज केजीएफ के लिए सचिन गोले ने डबिंग की. आइये जानते हैं साउथ की मशहूर फिल्मों के हिंदी वर्जन के लिए किसने की है डबिंग.
अजय देवगन- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की आवाज अपने आप में ही बेहद खास है. वे कुछ फिल्मों का नेरेशन भी कर चुके हैं. इसके अलावा डबिंग में भी ये बॉलीवुड स्टार हाथ आजमा चुका है. उन्होंने साउथ फिल्म ध्रुव के लिए डबिंग की थी. इस मूवी में राम चरण लीड रोल में थे और अजय ने उनके लिए डबिंग की थी.
Ajay Devgn बने रैपर, यशराज मुखाटे संग रनवे 34 पर किया रैप, फैंस ने बताया- सुपर कूल
शरद केलकर- शरद केलकर बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और दीवी इंडस्ट्री दोनों में ही शानदार काम किया है. एक्टर इसके अलावा वॉइसओवर आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने साउथ की अब तक की सबसे सक्सेसफुल मूवी बाहुबली के लीड कैरेक्टर प्रभास के लिए डबिंग की थी. शरद के काम की काफी सराहना हुई थी.
श्रेयस तलपड़े - श्रेयस तलपड़े ने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिल में जगह बनाई है. वे गोलमाल, इकबाल, ओम शांति ओम समेत कई सारी फिल्मों में नजर आए हैं. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने क्रिकेटर प्रवीण तांबे का रोल प्ले किया और खूब वाहवाही बंटोरी. श्रेयस के पास और भी टैलेंट है. वे साउथ स्टार्स के लिए वाइसओवर भी कर चुके हैं. कुछ समय पहले दुनियाभर में जबरदस्त कलेक्शन करने वाली फिल्म पुष्पा में उन्होंने लीड रोल अल्लू अर्जुन के लिए डबिंग की थी.
Jersey Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई 'जर्सी', कमाई में भारी गिरावट
अरबाज खान- अरबाज खान सिर्फ एक्टर और डायरेक्टर ही नहीं बल्कि एक वॉइसओवर आर्टिस्ट भी रहे हैं. फिल्म ध्रुव में ही उन्होंने अरविंद स्वामी के कैरेक्टर के लिए अपनी आवाज दी थी.
राजेश कावा- राजेश कावा जाने-माने वॉइसओवर आर्टिस्ट हैं. उन्होंने साउथ सुपरस्टार विजय थालापाठी और धनुष के लिए वॉइसओवर किया है. वे काफी समय से इस इंडस्ट्री में हैं और कई फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं.
मनोज पांडे- मनोज पांडे एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं और उन्होंने बाहुबली मूवी में मेन विलन राणा दग्गुबाती के लिए डेब्यू किया था. इसके अलावा वे कृष्ण का बदला के लिए भी डबिंग कर चुके हैं.
KGF 2 Review: रॉकी भाई नहीं 'भगवान' है! लेकिन संजय दत्त फिल्म की असली जान है
विनोद कुलकर्णी- विनोद ने साउथ इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले Brahmanandam के लिए डेब्यू किया है. वे आर्या 2, पावर, रिबेल और कांडीरेगा जैसी मूवीज शामिल हैं.
संकेत म्हात्रे- संकेत म्हात्रे आमतौर पर अल्लू अर्जुन के लिए डबिंग करते हैं. इसके अलावा वे महेश बाबू और सूर्या के लिए भी वॉइसओवर कर चुके हैं. इसके अलावा आर आर आर फेम जूनियर एनटीआर के लिए भी डबिंग कर चुके हैं. उन्होंने सूर्या की पॉपुलर ओटीटी मूवी जय भीम के लिए डबिंग की थी. इस मूवी की चर्चा हर तरफ हुई थी और ये रियल लाइफ पर बेस्ड थी.