scorecardresearch
 

Jersey Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई 'जर्सी', कमाई में भारी गिरावट

शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढेर हो गई. फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. आपको जानकर हैरानी होगी कि रिलीज के चौथे दिन ही जर्सी का कलेक्शन 45-50 प्रतिशत नीचे गिर गया है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BO पर ढेर हुई जर्सी
  • सोमवार को रहा फिल्म का फ्लॉप शो

कबीर सिंह जैसी दमदार फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर हड़कंप मचाने वाले शाहिद कपूर का स्टारडम फिल्म जर्सी से फीका पड़ता दिखाई दे रहा है. जर्सी में शाहिद एक क्रिकेटर बने हैं. फिल्म में शाहिद की एक्टिंग को तो खूब सराहा गया, लेकिन फिर भी जर्सी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में बुरी तरह नाकामयाब होती नजर आ रही है.

बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई जर्सी

जर्सी सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढेर हो गई. फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. आपको जानकर हैरानी होगी कि रिलीज के चौथे दिन ही जर्सी का कलेक्शन 45-50 प्रतिशत नीचे गिर गया है. अनुमान है कि फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 1.70 से 1.80 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.45 करोड़ रुपये हो गया है. 

Jersey vs Kabir Singh: क्या है Shahid Kapoor की इन फिल्मों का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन?

जर्सी ने किस दिन कमाए कितने करोड़?
पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई ने हल्की उछाल के साथ 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म ने तीसरे दिन 5 करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में देखा जाए तो फिल्म चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह लुढ़क गई है. सोमवार को फिल्म ने अब तक की सबसे कम कमाई की है.

Advertisement

Lock Upp: अंजलि ने कहा गटर तो भड़कीं अजमा फल्लाह, बोलीं- मैं लड़के के करीब जाने के लिए..

फिल्म के खराब बिजनेस को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि जर्सी महज 20 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन करके एक बिग फ्लॉप फिल्म की कैटेगरी में शामिल हो सकती है. 

जर्सी ने केजीएफ की तूफानी कमाई के आगे घुटने टेक दिए हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि सुपरस्टार यश की केजीएफ 2 ने शाहिद की जर्सी को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है. अब आगे आने वाले दिनों में जर्सी कमाई के मामले में कुछ कमाल दिखाती है या फिर निराश करती है ये देखने वाली बात होगी. 

 

Advertisement
Advertisement