scorecardresearch
 

जीनियस नहीं करते शादी, यंग क्र‍िएटिव लोग भी रहें इससे दूर: डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ

पुरी इसके अलावा फिल्म फाइटर का निर्देशन कर रहे हैं. इस फिल्म में पहली बार अनन्या पांडे और विजय देवराकोंडा जैसे सितारे नजर आएंगे. ओशो के फॉलोअर पुरी ने कहा कि यंग और क्रिएटिव लोगों को शादी से दूर रहना चाहिए

Advertisement
X
विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे
विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे

टॉलीवुड डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में शादी को लेकर अपनी दिलचस्प राय रखी है. पुरी ने सुपरहिट फिल्म पोकीरी का निर्देशन किया था जिसमें महेश बाबू नजर आए थे. ये वही फिल्म है जिसके रीमेक वॉन्टेड में काम कर सलमान खान का करियर जबरदस्त तरीके से हिट हो गया था.  पुरी इसके अलावा फिल्म फाइटर का निर्देशन कर रहे हैं. इस फिल्म में पहली बार अनन्या पांडे और विजय देवराकोंडा जैसे सितारे नजर आएंगे. ओशो के फॉलोअर पुरी ने कहा कि यंग और क्रिएटिव लोगों को शादी से दूर रहना चाहिए.

जीनियस लोग शादी नहीं करते: पुरी

उन्होंने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में कहा- शादी का कान्सेप्ट आउटडेटेड हो चुका है.  जीनियस लोग शादी नहीं करते. कोई धर्म नहीं कहता कि शादी गलत है. अगर कोई धर्म ऐसा कहेगा तो वो खत्म हो जाएगा. कई धर्म शादी को बिजनेस धंधा समझते हैं क्योंकि हर पंडित या पादरी शादी को उत्सव बनाते हैं और इस बहाने पैसे कमाते हैं. अक्सर देखा गया है कि शादीशुदा मर्द कुंवारे गुरूओं का आशीर्वाद लेते हैं और उन्हें अपना गुरू मानते हैं.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

smileee... it confuses people 😊

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

पुरी ने कहा कि जो लोग अपने काम को लेकर बेहद पैशनेट हैं, उन्हें शादी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आप लगातार सीखना चाहते हैं, दुनिया की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको शादी से दूर रहना चाहिए. अगर आप अपनी हसबेंड या वाइफ के साथ टीवी सीरियल्स देखना चाहते हैं, परिवार के साथ समय बिताते हुए सामान्य चीजें करना चाहते हैं तो आप शादी कर सकते हैं.  पुरी ने कहा कि मैरिज का कॉन्सेप्ट पुराना और आउटडेटेड हो चुका है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement