scorecardresearch
 

Sonu Sood को आई छोले भटूरे की याद, यूजर बोले- 'सर, कितने प्लेट भिजवाऊं'

सोनू सूद आखिरी बार फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में नजर आए थे. मूवी में चंद बरदाई के रोल में सोनू सूद फैंस को बेहद पसंद आए. सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपने इस लुक की जर्नी को खुद शेयर किया था.

Advertisement
X
Sonu Sood
Sonu Sood
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनू सूद को हुई छोले भटूरे की क्रेविंग
  • फोटो शेयर कर जताई विश

सोनू सूद किस तरह से मददगार मसीहा बनकर आम जनता के बीच उभरे हैं ये किसी से छुपा नहीं है. सोनू सूद जितना सीरियसली अपने काम को या लोगों की मदद करने को लेते हैं, उतना ही एक्टर का फनी साइड भी देखने को मिलता है. सोनू सूद पंजाबी हैं तो जाहिर है बाकियों की तरह उन्हें भी मसालेदार खाने का बेहद शौक होगा. सोनू सूद को फिलहाल छोले भटूरे की क्रेविंग हो रही है, जिसे खुद उन्होंने ट्विटर पर शेयर कर बताया. 

सोनू की किस्मत में नहीं छोले भटूरे
मसालेदार और चटपटे खाने का कौन शौकीन नहीं होगा. कभी ना कभी तो हर किसी को रूटीन से हटकर टेस्टी खाना या स्ट्रीट फूड खाने का मन होता ही है. एक्टर सोनू सूद भी इसी दौर से गुजर रहे हैं. एक्टर ने ट्विटर पर छोले भटूरे की फोटो ट्वीट कर कहा- 'छोले भटूरे❤️ मेरी किस्मत में तू नहीं शायद🙈

 

सोनू सूद के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए. एक यूजर ने सोनू का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि 'सर कभी कभी मन की मान लेनी चाहिए', तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि सर डाइट मेनटेन करिए लेकिन मन की भी मानिए. एक यूजर ने सोनू को टॉन्ट करते हुए लिखा, 'मेरी किस्मत में आपकी हेल्प नहीं शायद'. कई यूजर ने सोनू की खिदमत में खाने की पेशकश की और कहा - सर बताइये मैं भिजवाता हूं. 

Advertisement

इंडस्ट्री छोड़कर करोड़ों का बिजनेस संभालती हैं शाहिद कपूर की हीरोइन, Photos

एक्टर्स को अपने फिटनेस का ध्यान कितना देना पड़ता है, ये तो जगजाहिर है. लेकिन इसी वजह से कई बारी अपनी पसंद के फूड्स का त्याग भी करना पड़ता है. कभी किसी फिल्म के लिए एब्स बनाने पड़ते हैं तो कई बार रोल्स के हिसाब से शरीर को अलग ढंग से फ्रेम करना पड़ता है. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू हाल ही में सम्राट पृथ्वीराज फिल्म में नजर आए थे. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी, लेकिन सोनू सूद की काफी तारीफ हुई थी. इसके अलावा सोनू फतेह फिल्म में भी मेन रोल में दिखाई देंगे, जो 2022 में ही रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement