scorecardresearch
 

18 लाख के सोफे पर सोनम कपूर ने करवाया फोटोशूट, पति आनंद आहूजा ने ऐसे किया रिएक्ट

मैगजीन कवर पर सोनम पिंक शेड के प्र‍िंटेड ड्रेस और बूट्स पहने सोफे के ऊपर खड़ी नजर आ रही हैं. ब्लू कलर के इस सोफे पर सोनम की तस्वीरें कमाल की हैं. उन्होंने लिखा 'पहले तो मैं नर्वस थी कि कैसे अपना घर और ऑफ‍िस किसी के लिए खोल दूं, पर बाद में मुझे एहसास हुआ कि मैं अच्छे हाथों में हूं. अब मैं हमारे प्यारे आश‍ियाने की फोटोज को शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं.'

Advertisement
X
सोनम कपूर-आनंद आहूजा
सोनम कपूर-आनंद आहूजा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनम ने आर्क‍िटेक्चर मैगजीन के लिए करवाया फोटोशूट
  • 18 लाख के सोफे पर दिया पोज
  • पति आनंद ने दिया रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में आर्क‍िटेक्चर मैगजीन के कवर पर नजर आईं. उन्होंने इसकी तस्वीरें शेयर कर बताया कि ये उनके और पति आनंद आहूजा के घर व ऑफ‍िस की इनसाइड फोटोज हैं. इनमें से एक तस्वीर में सोनम 18 लाख रुपये के सोफा पर खड़ी होकर पोज दे रही हैं. अब सोनम के लुक पर ना सही पर अपने घर के फर्नीचर को लेकर आनंद का रिएक्शन जरूर आया है. 

मैगजीन कवर पर सोनम पिंक शेड के प्र‍िंटेड ड्रेस और बूट्स पहने सोफे के ऊपर खड़ी नजर आ रही हैं. ब्लू कलर के इस सोफे पर सोनम की तस्वीरें कमाल की हैं. उन्होंने लिखा 'पहले तो मैं नर्वस थी कि कैसे अपना घर और ऑफ‍िस किसी के लिए खोल दूं, पर बाद में मुझे एहसास हुआ कि मैं अच्छे हाथों में हूं. अब मैं हमारे प्यारे आश‍ियाने की फोटोज को शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं.' उन्होंने मैगजीन का नाम मेंशन करते हुए कहा कि उन्हें उनके (मैगजीन के) साथ काम करके अच्छा लगा. 

फिल्म Antim का पोस्टर हुआ रिलीज, सलमान खान-आयुष शर्मा आमने-सामने 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

आनंद ने दिया ये रिएक्शन 

सोनम के इस पोस्ट पर उनके पति आनंद आहूजा ने ट‍िप‍िकल हसबेंड वाला रिएक्शन दिया है. वे लिखते हैं- 'अब जब भी मैं इस काउच पर बैठूंगा तब मुझे इस फोटो की याद हमेशा आएगी. देखते हैं जब मैं इस पोज को कॉपी करूंगा तब कैसा लगूंगा.'  रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सोफे की कीमत 18 लाख रुपये है. 

Advertisement

मोनोकनी में मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा, यूं कर रहीं रिलैक्स

इस फिल्म में नजर आएंगी सोनम कपूर  

सोनम कपूर ने कुछ समय पहले अपनी फिल्म ब्लाइंड की शूट‍िंग पूरी की है. Shome Makhija के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन-थ्र‍िलर है. इसकी कहानी एक अंधे पुलिस ऑफ‍िसर के इर्द-गिर्द घूमती है जो कि एक सीर‍ियल किलर की तलाश में है. फिल्म में सोनम अंधी का रोल प्ले कर रही हैं. सोनम के अलावा इसमें विनय पाठक, पूरब कोहली और लिलेट दुबे भी हैं.  

 
   

Advertisement
Advertisement