अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' और सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी स्टारर 'धड़क 2' शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंच चुकी हैं. दोनों बड़े बैनर की, चर्चित नामों वाली फिल्में हैं और कायदे से इन फिल्मों का क्लैश थिएटर्स के लिए खुशखबरी होना चाहिए था. लेकिन फिल्मों का माहौल इतना ठंडा है कि दोनों में से कोई भी नई रिलीज, थिएटर्स में अपना तीसरा शुक्रवार देखने जा रही 'सैयारा' के बराबर भी कमाई करती नहीं नजर आ रही.
बॉलीवुड के सीक्वल किंग अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए तो जनता की एक्साइटमेंट कमजोर नजर आ ही रही है. सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की लव स्टोरी 'धड़क 2' भी जनता को थिएटर्स तक खींचने में कमजोर साबित होती दिख रही है.
दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी उम्मीद से कम रही और इनका ओपनिंग कलेक्शन भी ठंडा रहने वाला है. आइए बताते हैं कि क्लैश में रिलीज हो रहीं ये दोनों फिल्में कितना ओपनिंग कलेक्शन करने वाली हैं.
कैसी रही दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग?
'सन ऑफ सरदार 2' के टीजर-ट्रेलर और गानों को जनता से बहुत खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. ये फिल्म पहले 25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी. मगर इसकी रिलीज से एक हफ्ते पहले आई 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. इसी बीच मेकर्स ने 'सन ऑफ सरदार 2' को एक हफ्ते बाद, यानी 1 अगस्त को रिलीज करने का फैसला किया.
रिलीज से 15 दिन पहले फिल्म को टाला जाना और नई रिलीज डेट पर 'धड़क 2' से क्लैश भी 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए नुक्सानदायक साबित हुआ. सोमवार से अजय की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हुई और फीके माहौल का असर बुकिंग पर नजर आया. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि गुरुवार रात तक 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए नेशनल चेन्स में 30 हजार से भी कम टिकट बुक हुए.
दूसरी तरफ, 'सन ऑफ सरदार 2' के सामने रिलीज हुई लव स्टोरी 'धड़क 2' के ट्रेलर और गानों को रिस्पॉन्स तो पॉजिटिव मिला. लेकिन इससे पहले ही रिलीज हो चुकी 'सैयारा' अभी भी थिएटर्स में दमदार बनी हुई है. ऐसे में 'धड़क 2' की एडवांस बुकिंग भी फीकी रही. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस फिल्म के लिए गुरुवार तक 20 हजार से भी कम टिकट बुक हुए.
कैसा होगा दोनों फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन?
इस साल रिलीज हुईं अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2', राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' और सनी देओल की 'जाट' जैसी फिल्मों के लिए नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग 20 हजार से 30 हजार टिकट्स के बीच रही थी. इन तीनों ही फिल्मों ने 7 करोड़ से 10 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग कलेक्शन किया था.
इस आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि 'सन ऑफ सरदार 2' पहले दिन थिएटर्स में 6-7 करोड़ रुपये के बीच ही कमाई कर सकती है. अजय देवगन जैसे बड़े स्टार की फिल्म के लिए ये काफी छोटा आंकड़ा है. खासकर तब, जब 2012 में आई ऑरिजिनल 'सन ऑफ सरदार' को ही 10 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिली थी.
'धड़क 2' की बात करें तो इसका ओपनिंग कलेक्शन 5 करोड़ रुपये से भी कम रहने की उम्मीद है. जबकि 2018 में आई 'धड़क' ने 8 करोड़ से भी ज्यादा की ओपनिंग की थी. इस ओपनिंग के साथ 'धड़क 2' का भविष्य बहुत मजबूत तो नहीं ही होगा.
दोनों नई फिल्मों के मुकाबले कैसा है 'सैयारा' का हाल?
अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' ने दो हफ्ते में 285 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. शुक्रवार से इस फिल्म के लिए थिएटर्स में तीसरा हफ्ता शुरू होगा. गुरुवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. शुक्रवार को दो नई फिल्मों के आने से 'सैयारा' की स्क्रीन्स जरूर कम होंगी लेकिन अभी भी अनुमान है कि शुक्रवार को इसका कलेक्शन 5-6 करोड़ की रेंज में रहेगा.
'सन ऑफ सरदार 2' शायद शुक्रवार को 'सैयारा' से ज्यादा कमाई कर भी ले. लेकिन 'धड़क 2' पहले दिन भी, 'सैयारा' के 15वें दिन के बराबर कलेक्शन नहीं कर पाएगी. पिछले दो हफ्तों में ट्रेंड रहा है कि वीकेंड में 'सैयारा' की कमाई में बड़ा जंप आता है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फीकी शुरुआत करने जा रहीं दो नई फिल्मों का, शनिवार-रविवार को 'सैयारा' के सामने क्या हाल होगा.