साल 2020 भले ही अब अपने आखिरी दिन गिन रहा हो लेकिन इस साल को कभी कोई नहीं भूल सकता. इस साल की शुरुआत में ही कोरोना और कनिका कपूर खूब सुर्ख़ियों में रहे. आजतक से खास बातचीत में सिंगर कनिका कपूर ने बताया उनके नए गाने "जुगनी" से जुड़ा उनका सफरनामा और क्यों है ये गाना कनिका के दिल के बेहद करीब.
जुगनी गाने से हुई थी कनिका की शुरुआत
कनिका ने कहा- ''मैं सच में ये बात आप सब के साथ शेयर करना चहूंगी कि जुगनी गाने को जब मैं लंदन में रहा करती थी उस दौरान मैं एक हाउस वाइफ की ज़िन्दगी बिता रही थी, इस गाने की कुछ लाइन मैंने रिकॉर्ड कर के यूट्यूब पर डाली थी और वो छा गया. सबने मेरी आवाज़ को पसंद किया और मेरा संगीत की दुनिया में जन्म हुआ. उसके बाद मुझे बेबी डॉल और बहुत सारे अच्छे फिल्मी गाने गाने का मौका मिला. मैंने सोचा की अगर मैं फिर से शुरुआत कर रही हूं, अपनी दूसरी इनिंग में तो क्यों न जुगनी से ही किया जाए. जो मेरे दिल से बेहद करीब है और उसे ही नए अंदाज़ में यूथ को ध्यान में रखते हुए इसे गाया गया है और बनाया गया. हालांकि आपने ही गाने का नया स्टाइल करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन मज़ा बहुत आया. आज आठ साल के बाद जो कि मैं कहूंगी मेरे लिए री-बर्थ और इसे इसे निभाने में भी मुझे बहुत मज़ा आया है.''
साल 2020 में कोरोना और कनिका खूब रहे सुर्ख़ियों में
कनिका ने कहा, 'जब मैं लंदन से 9 मार्च को वापस आई तो मुझे याद है कि इंडिया में कोई क्वारंटीन सेंटर नहीं था, एयरपोर्ट पर कोई चेकिंग सिस्टम नहीं था. कोरोना की यहां इतनी बात नहीं हो रही थी और मैं तब तक ठीक थी. मैं होली के लिए बाहर गई, छुट्टियां चल रही थी. मैं लखनऊ गई हुई थी अपने पेरेंट्स के पास, तो वहां मुझे थोड़ा सा फीवर हुआ और थोड़ा सा गले में खराश हुआ तो मैंने इस बात का संज्ञान लेते हुए अपना कोविड टेस्ट करवाया और वो पॉजिटिव निकला. लेकिन जब तक मैं अस्पताल पहुंची तब तक मैं ठीक हो चुकी थी.'
'लेकिन उसके बाद मीडिया में जो कनिका को कोरोना हुआ बोल कर पहाड़ टूटा वो मेरे लिए कोरोना से ज्यादा कष्टदायक रहा. ये साल मेरे लिए ऐसा गुजरा जिस वक़्त कोई मेरे साथ नहीं आया सिर्फ भगवान ही मेरा सहारा बने. कोरोना की वजह से जो भी मेरे साथ बीता है वो बहुत डरावना था. बस मैं यही कहूंगी कि ये साल मेरे लिए ही नहीं सबके लिए बहुत मुश्किल था लेकिन अब सबको एक नई शुरुआत करनी होगी. वो कहावत है न अंत भला तो सब भला. मेरे गाने जुगनी में एक लाइन भी है जब तक भगवान है तेरे साथ वो हमेशा आएगा तुझे बचाने, जब भी तुझे उसकी जरूरत होगी. मेरे फैंस को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं. उम्मीद करती हूं कि 2021 सबके जीवन में खुशियां लाए.'