बिग बॉस 14 में अब तक कई लोगों के रिश्ते बनते-बिगड़ते देखे गए. लेकिन कुछ लोगों के बीच शो की शुरुआत से ही रिश्ते खट्टे रहे हैं. अभिनव शुक्ला और राहुल वैद्य का नाम भी इसी में शामिल है. दोनों की एक दूसरे से नहीं बनती. सोमवार के एपिसोड में भी एक बार फिर राहुल वैद्य और अभिनव शुक्ला के बीच झड़प देखने को मिली, कारण था जैस्मिन भसीन को वोट ना करना.
अभिनव ने दूसरा वोट किसे और क्यों दिया?
राहुल वैद्य, अभिनव से पूछते हैं कि क्या उन्होंने नॉमिनेशन प्रक्रिया में जैस्मिन भसीन को नहीं बचाया. अभिनव कहते हैं कि उन्हें लगा राहुल वैद्य और अली गोनी उसे वोट कर बचा लेंगे. धीरे-धीरे उनकी ये नॉर्मल डिस्कशन बहस में बदलती गई. अभिनव का यह अंदाजा राहुल को पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा कि जैस्मिन को बचाने के लिए उसका नाम कैसे आया. राहुल ने आगे कहा कि बिग बॉस के घर में रुबीना के बाद जैस्मिन से अभिनव की सबसे ज्यादा बनती है, तो कायदे से वो जैस्मिन को ही नॉमिनेशन से बचाएगा.
वहीं अभिनव का कहना था कि वो श्योर था कि राहुल और अली, जैस्मिन को वोट देकर नॉमिनेशन से बचा लेंगे. ऐसे में उन्होंने एक वोट अपनी पत्नी रुबीना दिलैक के लिए और दूसरा वोट राहुल महाजन के लिए किया, जिसके असुरक्षित होने के ज्यादा चांस थे.
राहुल ने अभिनव की स्ट्रैटजी पर उठाया सवाल
अभिनव का यह तर्क राहुल के पल्ले नहीं पड़ा. उन्होंने अभिनव से कह दिया- तुम एड़ा बनकर पेड़ा खा रहे हो. राहुल का कहना था कि वे जैस्मिन के साथ अच्छी दोस्ती और समझ की बात करते हैं, पर जब इस तरह के सिचुएशंस आती हैं तो जैस्मिन को प्राथमिकता नहीं देते. जबकि जैस्मिन हमेशा अभिनव के लिए स्टैंड लेती है. इस तरह अभिनव बचते जाते हैं.
अभिनव का वोट ना करने पर जैस्मिन ने ऐसे किया रिएक्ट
दोनों की लड़ाई जैस्मिन भसीन के नॉमिनेशन को लेकर होती है. इसपर जैस्मिन का कहना था कि उसे अभिनव के वोट ना करने से कोई दिक्कत नहीं है. वह अभिनव से कहती हैं कि उन्हें इस तरह की कोई उम्मीद नहीं थी. दोनों के बीच अच्छी इक्वेशन है जो कि किसी डील की मोहताज नहीं है. बता दें इस हफ्ते अली गोनी और निक्की तंबोली के नियम उल्लंघन की वजह से घर के सभी सदस्य नॉमिनेशन में हैं.