बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय कई सारी फिल्मों का हिस्सा हैं. इसके अलावा वे म्यूजिक वीडियोज में भी खूब नजर आ रहे हैं. एक्टर ने कुछ समय पहले ही छल्लों के निशान गाने से अपना डेब्यू किया है. इस गाने को दर्शकों का बेशुमार प्यार भी मिला है. अब सिद्धार्थ मल्होत्रा अपना दूसरा म्यूजिक वीडियो भी लेकर आ रहे हैं. उन्होंने इसका टीजर भी जारी कर दिया है. गाने का टाइटल थोड़ा थोड़ा प्यार रखा गया है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे नेहा शर्मा संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. वे एक कॉफी शॉप के ओनर हैं जहां पर नेहा कॉफी पीने आती हैं. दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित होते नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी गाने के लिए फैन्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. इस गाने का निर्देशन Bosco Leslie Martis कर रहे हैं. उन्होंने ही सिद्धार्थ के पहले गाने छल्लों के निशान को डायरेक्ट किया था. थोड़ा थोड़ा प्यार गाने को निलेश आहुजा ने कंपोज किया है और कुमार ने इसकी लिरिक्स लिखी है. इस गाने को स्टेबिन बेन ने गाया है. ये गाना 12 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.
लखनऊ में चल रही मिशन मजनू की शूटिंग
फैन्स जरूर ही सिद्धार्थ के इस नए गाने को लेकर एक्साइटेड होंगे. बता दें कि उनके डेब्यू म्यूजिक वीडियो छल्लों के निशान को फैन्स का काफी प्यार मिल रहा है. गाने को 51 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में वे कॉकटेल फेम एक्ट्रेस डियाना पेंटी संग नजर आए थे. इसके अलावा सिद्धार्थ मिशन मजनू की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वे साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. सिद्धार्थ फिल्म में एक रॉ एजेंट के रोल में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग फिलहाल लखनऊ में चल रही है.