scorecardresearch
 

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission: शुभांशु के कंधे पर तिरंगा, जुबां पर शाहरुख खान का गाना, छूने चले आसमान

अंतरिक्ष में भारत इतिहास रचने जा रहा है. भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हो चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं शुभांशु शाहरुख खान की फिल्म स्वेदश का गाना 'यूं ही चला चल राही' सुनते हुए अंतरिक्ष में जा रहे हैं. उनकी इस स्पेस जर्नी पर हर हिंदुस्तानी को नाज है.

Advertisement
X
शुभांशु शुक्ला-शाहरुख खान
शुभांशु शुक्ला-शाहरुख खान

अंतरिक्ष में भारत 41 साल बाद इतिहास रचने जा रहा है. भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हो चुके हैं. एक्सिओम-4 मिशन शुभांशु के साथ 3 अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर कैनेडी स्पेस सेंटर के कॉम्प्लेक्स 39ए से दोपहर 12.01 बजे उड़ान भर चुका है. पूरे देश ने शुभांशु पर गर्व जताया है. हर भारतीय के बीच जश्न और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.

अंतरिक्ष पर जाते हुए शुभांशु ने शाहरुख खान की फिल्म के गाने से मोटिवेशन ली है. वो किंग खान की मूवी स्वेदश का गाना 'यूं ही चला चल राही' सुनते हुए अंतरिक्ष में जा रहे हैं. शुभांशु के एक्सिओम-4 प्ले लिस्ट से ये जानकारी मिली है.

यहां सुनें शाहरुख की मूवी स्वदेश का गाना

शुभांशु की ये स्पेस जर्नी 28 घंटे लंबी होगी. उनके अंतरिक्ष यान के गुरुवार शाम करीब 4.30 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से डॉक होने की उम्मीद जताई जा रही है. मालूम हो, शुभांशु इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहुंचने के बाद स्टेशन का दौरा करने वाले पहले भारतीय कहलाएंगे. वो राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे. 

बात करें फिल्म स्वदेश की तो, ये 2004 में आई थी. मूवी को आशुतोष गोवारिकर ने बनाया था. इसमें शाहरुख खान के साथ फीमेल लीड गायत्री जोशी थीं. इसकी गिनती कल्ट क्लासिक मूवीज में होती है. फिल्म स्वदेश को इंडिया की बेस्ट फिल्मों में काउंट किया जाता है. इसमें किंग खान ने NRI मोहन भार्गव का रोल प्ले किया था, जो कि नासा में प्रोजेक्ट मैनेजर के रोल में था. देशभक्ति से सराबोर इस फिल्म के गाने एवरग्रीन हिट हुए. 

शुभांशु का पहला मैसेज क्या?
स्पेसक्राफ्ट से शुभांशु का पहला मैसेज भी सामने आया है. उन्होंने देशवासियों को बताया कि 41 साल बाद भारत फिर से अंतरिक्ष पर परचम लहराने वाला है. उन्होंने इसे कमाल की राइड बताया है. शुभांशु ने कहा कि उनके कंधे पर देश का तिरंगा है. जो उन्हें हर पल ये एहसास कराता है कि इस मिशन पर वो अकेले नहीं हैं. बल्कि सभी भारतीय उनके साथ हैं. उन्होंने इसे भारत के ह्यूमन स्पेस प्रोग्राम की शुरुआत बताया है. शुभांशु ने हर एक देशवासी से इस यात्रा का हिस्सा बनने को कहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement