scorecardresearch
 

श्रेया घोषाल ने शेयर की बेटे की पहली फोटो, बताया क्या रखा है नाम

श्रेया ने जो फोटो शेयर की है उसमें उनके पति शिलादित्य भी नजर आ रहे हैं. दोनों ने बच्चे को हाथों से पकड़ा हुआ है. ये कैंडिड फोटो बेहद खूबसूरत है. कपल अपने बच्चों को बेहद प्यार से देख रहा है. फोटो में देवयान का चेहरा नजर नहीं आ रहा है.

Advertisement
X

सिंगर श्रेया घोषाल इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. श्रेया ने इंस्टा पर अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है. 

श्रेया ने दिखाई बेटे की पहली झलक
श्रेया ने ट्वीट कर लिखा- पेश है- 'देवयान मुखोपाध्याय'. वो 22 मई को आया और उसने हमारे जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया. जब वो पैदा हुआ था तब उसकी पहली झलक ने हमारे दिल को प्यार से भर दिया था. इसे केवल एक मां और पिता ही अपने बच्चे के लिए महसूस कर सकते हैं. 

श्रेया ने जो फोटो शेयर की है उसमें उनके पति शिलादित्य भी नजर आ रहे हैं. दोनों ने बच्चे को हाथों से पकड़ा हुआ है. ये कैंडिड फोटो बेहद खूबसूरत है. कपल अपने बच्चों को बेहद प्यार से देख रहा है. फोटो में देवयान का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. बस एक दूर से झलक सी दिखाई गई है. श्रेया की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स के कमेंट आ रहे हैं. श्रेया को लोग बधाई दे रहे हैं. सभी सिंगर के बच्चे का स्वागत कर रहे हैं. 22 मई को बच्चा पैदा होने के बाद श्रेया ने इंस्टा पर फैंस को ये गुडन्यूज दी थी.

Advertisement

जब PAK एक्ट्रेस सबा कमर को इरफान खान ने दिए 500 रुपये, ये थी वजह
 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी जब हो गईं थी पहले ऑडिशन से बाहर

सिंगर ने पोस्ट में लिखा था- 'भगवान ने हमें आज दोपहर एक बेटा दिया है. ये ऐसी भावना है जिसे मैंने कभी महसूस नहीं किया. शिलादित्य, मैं और हमारे परिवार खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. आपकी अनगिनत दुआओं का शुक्रिया.' प्रेग्नेंसी के दौरान श्रेया ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें भी साझा की थीं. श्रेया घोषाल ने शिलादित्य मुखोपाध्याय से 2015 में शादी की थी. दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे. उनकी शादी प्राइवेट रखी गई थी. इसलिए जब फैंस को इसके बारे में पता चला तो वे सरप्राइज हो गए थे.

 

Advertisement
Advertisement