श्रद्धा कपूर अपनी पर्सनल लाइफ पर बातचीत हमेशा नजरअंदाज करती रही हैं. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर श्रद्धा के कथित बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा संग शादी की अफवाहों का बाजार गर्म है. हाल ही में एक वेब पोर्टल संग इंटरव्यू के दौरान श्रद्धा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी इस अफवाह पर रिएक्ट किया है.
Aryan Khan Bail: जन्मदिन से पहले शाहरुख खान को मिला सबसे बड़ा तोहफा, 'मन्नत' लौटेगा बेटा
वर्क लाइफ पर नहीं पड़ता असर
श्रद्धा के अनुसार, यह सब अफवाहें उन्हें वर्क लाइफ पर कोई असर नहीं डालती हैं. इसका कारण यह भी है कि श्रद्धा ने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा बातचीत नहीं की है.
दिल्ली में शूट कर रही हैं श्रद्धा कपूर
लव रंजन की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में व्यस्त श्रद्धा इन दिनों दिल्ली में हैं. वे अगले साल इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. कोविड के समय में शूटिंग पर श्रद्धा कहती हैं, सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से सामना किया जा रहा है.
बैकलेस टॉप में उर्फी जावेद का ग्लैमरस अंदाज, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें
रणबीर संग काम करने का अनुभव अलग
फिल्म के बारे में बात करते हुए श्रद्धा आगे कहती हैं, वे रणबीर कपूर संग पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं. एक एक्टर के तौर पर श्रद्धा रणबीर के काम से काफी प्रभावित हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अलग है.
डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी हैं इस फिल्म में
इसके साथ ही फिल्म में वे अपनी एक और को-ऐक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की तारीफ करती नहीं थकती हैं. श्रद्धा के अनुसार वे अपने सपनों को जी रही हैं. वे अभी वो काम कर रही हैं, जिनसे उन्हें प्यार है. इस फिल्म में बोनी कपूर भी रणबीर के पापा का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.
श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे नागिन और चालबाज इन लंदन जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.