scorecardresearch
 

शिल्पा शेट्टी ने फ्लॉन्ट किया नया हेयर कलर, बोलीं- यही जिंदगी की खुशियां हैं

शिल्पा ने एक वीडियो को शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'एक बढ़िया दिन और बेहतर बन गया. यह सही में जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियां हैं.' शिल्पा के फैंस और सेलेब्स ने उनकी तारीफ भी की. फराह खान ने कमेंट किया, 'बढ़िया है.'

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा ने करवाया हेयर कलर
  • फैंस कर रहे शिल्पा की तारीफ
  • शादी को लेकर चर्चा में थीं शिल्पा

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. शिल्पा शेट्टी अपनी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल को इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. साथ ही अपने योग वीडियो से फैंस को प्रेरणा भी देती हैं. अब शिल्पा ने अपने बालों को कलर करवाया है. इसके वीडियो को शेयर कर उन्होंने अपने नए हेयर कलर को फ्लॉन्ट किया.

शिल्पा ने करवाया हेयर कलर

शिल्पा ने एक वीडियो को शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'एक बढ़िया दिन और बेहतर बन गया. यह सही में जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियां हैं.' शिल्पा के फैंस और सेलेब्स ने उनकी तारीफ भी की. फराह खान ने कमेंट किया, 'बढ़िया है.' वहीं एक फैन ने लिखा, 'आपका हेयर कलर आप पर बहुत सूट कर रहा है.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'बढ़िया रंग है.'

योग दिवस पर शिल्पा शेट्टी का 'ब्राह्मरी प्राणायाम', बताया कोरोना मरीजों के लिए फायदेमंद, Video

शादी को लेकर चर्चा में थीं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं. शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने अपनी पूर्व पत्नी कविता के बारे में बात की थी. कविता का एक पुराना इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर इस महीने की शुरुआत में वायरल हो रहा था. इस इंटरव्यू में कविता ने राज संग अपनी शादी टूटने का कारण शिल्पा को बताया था.  

Advertisement

ऐसे में इस इंटरव्यू पर बात करते हुए राज कुंद्रा ने कव‍िता संग तलाक का सच बताया था. राज कुंद्रा ने कहा था कि उन्होंने कविता से तलाक इसलिए लिया था क्योंकि उनका राज की बहन के पति संग लंदन में अफेयर चल रहा था. जब राज को इस बारे में पता चला तो वह कविता को उनके माता-पिता के घर भारत में छोड़ आए थे और उन्हें मैसेज करके सब खत्म होने की बात कही थी और बताया था कि उन्हें अफेयर के बारे में पता है. 

 

Advertisement
Advertisement