बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के लिए पिछला कुछ समय मुश्किल से भरा रहा है. जबसे एक्ट्रेस के हसबेंड राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसे हैं तबसे शिल्पा और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस केस के बाद से सुपर डांसर 4 से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लिया था. मगर अब एक बार फिर से शिल्पा ने अपना ध्यान काम पर लगा लिया है. वे फिर से सुपर डांसर 4 संग जज के तौर पर जुड़ गई हैं. हाल ही में शो से एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें वे समाज में महिलाओं के संघर्ष के बारे में बात करती नजर आ रही हैं.
शिल्पा ने झांसी की रानी को बताया इंस्पिरेशन
नए वीडियो में दिखाया गया है कि एक कंटेस्टेंट अंशिका राजपूत अपनी परफॉर्मेंस के दौरान झांसी की रानी को ट्रिब्यूट देती नजर आ रही है. कंटेस्टेंट की डांस की तारीफ की गई साथ ही शिल्पा शेट्टी ने तारीफ के दौरान महिलाओं के संघर्ष के बारे में भी बात की. यही नहीं वे इस दौरान पति का भी जिक्र लेकर आईं.
शिल्पा ने कहा कि- मैं झांसी की रानी के बारे में जब भी सुनती हूं तो ऐसा लगता है कि समाज का चेहरा दिखता है. क्योंकि आज भी औरत को अपने हक के लिए, अपने पति के बाद लड़ाई लड़नी पड़ती है. अपने अस्तित्व के लिए बच्चों के लिए. झांसी की रानी की कहानी ऐसे है जो सभी महिलाओं को लड़ने की क्षमता देती है और हार ना मानने का जज्बा देती है. झांसी की रानी वाकई में एक सुपरवुमन थीं. ये कोई कहानी नहीं है बल्कि एक सच्चाई है. मुझे गर्व होता है कि मैं उस देश में पैदा हुई हूं जहां रानी लक्ष्मी बाई जैसी बहादुर महिलाओं का जन्म हुआ. सीना अलग चौड़ा हो जाता है कि हम औरतों में भी वो पावर है कि हम अपने हक के लिए लड़ सकते हैं. जो भी महिलाएं अपने हक के लिए लड़ती हैं उन सभी को मेरा साष्टांग दंडवत.
सुपर डांसर चैप्टर 4 के सेट पर शिल्पा शेट्टी ने की कंजक पूजा
बहन शमिता भी बिग बॉस ओटीटी में
बता दें कि शिल्पा शेट्टी जहां एक तरफ फिर से सुपर डांसर 4 का हिस्सा बन गई हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन शमिता शेट्टी ने बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया है. शो में उनका गुस्सा नजर आ रहा है. प्रतीक सेहजपाल के साथ तो पहले दिन ही उनकी बहस देखने को मिली थी. वे पहले वीकेंड का वॉर में एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट होने वाले 3 कंटेस्टेंट्स में से भी एक थीं. हालांकि वे बच गईं और उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं. अब देखने वाली बात होगी कि शमिता शेट्टी इस हफ्ते फैंस को एंटरटेन करने में सफल हो पाती हैं या नहीं.