scorecardresearch
 

डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने रिलीज किया शरमन जोशी की फिल्म 'फौजी कॉलिंग' का ट्रेलर

गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले एक फौजी और उसके परिवार के जीवन पर आधारित फिल्म फौजी कॉलिंग का ट्रेलर रिलीज क‍िया गया. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. खास बात ये है कि देश के डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है.

Advertisement
X
राजनथ सिंह के साथ फौजी कॉलिंग की टीम
राजनथ सिंह के साथ फौजी कॉलिंग की टीम

देश के जवानों को बॉलीवुड इंडस्ट्री हमेशा से ट्रिब्यूट देती आई है. जहां एक तरफ विक्की कौशल की फिल्म उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक को फिर से रिलीज करने की बात चल रही है वहीं दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले एक फौजी और उसके परिवार के जीवन पर आधारित फिल्म फौजी कॉलिंग का ट्रेलर र‍िलीज क‍िया गया. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. खास बात ये है कि देश के डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है. 

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर राजनाथ सिंह पहुंचे और उन्होंने फिल्म को अपनी शुभकामनाएं दीं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर इसकी कास्ट में शामिल शरमन जोशी, बिदिता बाग और विक्रम रंजन सिंह मौजूद थे. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फौजियों पर बनी अधिकतम कहानियों से जरा अलग नजर आ रही है. फौजियों की कुर्बानी की बात तो सभी करते हैं मगर फौजियों के परिवार की कुर्बानी की बात कोई नहीं करता. एक मासूम बच्ची के भावों के जरिए इसे दिखाने की कोशिश की गई है. एक पत्नी की बेबसी के जरिए भी इसे दिखाने की कोशिश की गई है. 

देखें ट्रेलर यहां- 

देखें: आजतक LIVE TV

जरीना वहाब-शिशिर शर्मा अहम रोल में

फिल्म का ट्रेलर गणतंत्र दिवस के खास मौके पर रिलीज किया गया है. फिल्म की बात करें तो ये 25 फरवरी को रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्देशन आर्यन सक्सेना कर रहे हैं जबकी इसका निर्माण ओवेज शेख कर रहे हैं. फिल्म में जरीना वहाब, मुग्धा गोडसे, मुस्ताक खान और शिशिर शर्मा भी अहम रोल में होंगे. फिल्म साल 2020 में थिएटर में रिलीज की जानी थी मगर कोरोना वायरस के मद्देनजर इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement