शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. वह अपनी रियल और रील लाइफ से जुड़ी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
फोटो में शाहिद कपूर का कबीर सिंह वाला लुक काफी कूल लग रहा है. बढ़ी हुई दाढ़ी और बड़े बालों के साथ उनका वो इंटेंस लुक काफी प्रभावी नजर आ रहा है. तस्वीर को शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने लिखा, "यादें... शुक्रिया शांतिक मिहिर इस खूबसूरत तस्वीर के लिए." बता दें कि ये तस्वीर पहले शाहिद के एक फैन पेज ने शेयर की थी.
शाहिद ने उसी तस्वीर को रीपोस्ट किया है और इसके लिए अपने फैन पेज को शुक्रिया भी कहा है. तस्वीर को कुछ ही मिनटों में 8 लाख से ज्यादा बार लाइक और शेयर किया जा चुका है. कमेंट बॉक्स में फैन्स ने शाहिद के इस लुक की काफी तारीफें की हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- क्या बात है कबीर सिंह.
बता दें कि शाहिद की फिल्म कबीर सिंह साउथ की जबरदस्त हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म में कियारा आडवाणी ने फीमेल लीड रोल प्ले किया था. फिल्म में शाहिद का किरदार एक कामयाब डॉक्टर का था जो इश्क में नाकाम होने पर खुद को तबाह करना शुरू कर देता है.
ये भी पढ़ें-