बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म जर्सी (Jersey) की रिलीज काफी लंबे समय से अटकी हुई है. फिल्म के मेकर्स के साथ-साथ शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर भी अपनी इस फिल्म की रिलीज को लेकर परेशान हैं. कुछ दिनों पहले जर्सी की रिलीज डेट को एक बार फिर बदला गया है. ऐसा क्यों हुआ, इसकी असली वजह के बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर ने अमन गिल ने बताया है.
कई बार पोस्टपोन हुई है जर्सी
फिल्म जर्सी को 2020 में रिलीज होना था. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ऐसा नहीं हो पाया था. फिर दिवाली 2021 को इसकी रिलीज डेट रखी गई, लेकिन तब भी कोरोना की वजह से ये रिलीज नहीं हुई. इसके बाद 31 दिसंबर 2021 को जर्सी का सिनेमाघरों में आना तय किया गया था. जब बात नहीं बनी तो फिर 14 अप्रैल 2022 की डेट चुनी गई. अब एक बार फिर इसकी रिलीज डेट को बदलकर 22 अप्रैल 2022 कर दिया गया है.
जर्सी की रिलीज डेट बदलने को लेकर कहा जा रहा था कि रॉकिंग स्टार यश की केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) और साउथ सुपरस्टार विजय की बीस्ट (Beast) के साथ क्लैश से डरकर ऐसा किया गया है. ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर अमन गिल ने बताया कि इसके पोस्टपोन होने का कारण कानूनी पचड़े में पड़ना है.
जब Rishi Kapoor की बारात में टूटा हाथ लेकर पहुंचे Amitabh Bachchan, देखें तस्वीर
क्यों हुई फिल्म पोस्टपोन?
फिल्म जर्सी के मेकर्स पर रजनीश जायसवाल नाम के लेखक ने केस फाइल करवाया था. रजनीश ने इल्जाम लगाया था कि जर्सी के लिए उनकी द वॉल नाम की स्क्रिप्ट को चुराया गया है. लेखक के मुताबिक, उनकी स्क्रिप्ट और जर्सी की कहानी में काफी समानताएं हैं. ऐसे में फिल्म की रिलीज से उन्हें काफी नुकसान होगा. वहीं रिलीज डेट बदलने को लेकर प्रोड्यूसर अमन गिल ने कहा, 'इस हॉलिडे वीकेंड पर हम जर्सी की रिलीज के लिए तैयार थे. हालांकि हमने कोर्ट का आर्डर आने तक फिल्म को रिलीज ना करने का फैसला किया. कोर्ट में सुनवाई की तारीख बुधवार की थी, ऐसे में गुरुवार को फिल्म रिलीज करना मुश्किल था. इसीलिए हमने 22 अप्रैल तक फिल्म को पोस्टपोन कर दिया. आज बुधवार को हमें पॉजिटिव ऑर्डर मिला है. इसके चलते अगले हफ्ते हमारे फिल्म को रिलीज करने का रास्ता साफ हो गया है.'
क्लैश पर शाहिद ने की थी बात
इससे पहले शाहिद कपूर ने इंडिया टुडे से बातचीत में जर्सी की पोस्टपोन को लेकर बात की थी. उन्होंने केजीएफ 2 और बीस्ट के साथ क्लैश पर सफाई दी थी. शाहिद ने कहा था, 'हमने अच्छे से इसके बारे में सोचा है. हर कोई सोचता है कि वह बहुत समझदार है. उस दिन बड़ी छुट्टी है. कई सारी फिल्में छुट्टी के दिन रिलीज हो सकती हैं और मुझे लगता है कि बीस्ट की काफी हद तक एक अलग ऑडियंस है. केजीएफ भी एक एक्शन फिल्म है. हमारी फैमली फिल्म है. इसलिए जॉनर बहुत अलग हैं. तो हमें लगता है कि ये ठीक है.'
फिल्म जर्सी को गौतम तिन्ननुरीक ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 2019 में आई तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म जर्सी का रीमेक है. फिल्म में शाहिद कपूर को उनके पिता पंकज कपूर संग काम करते देखा जाएगा.