scorecardresearch
 

Jazz night में 'रूप तेरा मस्ताना' पर शाहिद कपूर- ईशान खट्टर ने किया डांस, बोले- मां से मिला है ये हमें

शाहिद कपूर इस समय दिल्ली में हैं और अपने सास-ससुर की शादी की 40वीं सालगिराह मना रहे हैं. इस मौके पर एक जैज नाइट रखी गई, जिसमें शाहिद कपूर अपने छोटे भाई ईशान खट्टर संग डांस करते नजर आए. दोनों भाइयों का डांस वीडियो इतना मजेदार है कि देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर, ईशान खट्टर
शाहिद कपूर, ईशान खट्टर

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने बतौर बैकग्राउंड डांसर अपने करियर की शुरुआत इंडस्ट्री में की थी. 'दिल तो पागल है' और 'ताल' जैसी फिल्मों में शाहिद कपूर ने अपने एनर्जिटिक डांस मूव्ज ने पूरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. 'गुलाबो' और 'मौजा ही मौजा' जैसे गाने इनके खूब पॉपुलर हुए. एक बार फिर शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने इन्हीं डांस मूव्ज से फैन्स को रूबरू कराया है. छोटे भाई ईशान खट्टर संग जैज नाइट को एन्जॉय करते हुए उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों भाई जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. 

शाहिद ने शेयर किया वीडियो
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर दोनों ही 'रूप तेरा मस्ताना' के रेट्रो ट्रैक पर डांस करते नजर आ रहे हैं. शाहिद कपूर ने कैप्शन में अपनी मां नीलिमा अजीम को क्रेडिट दिया है. जिस अदा से दोनों भाई डांस कर रहे हैं, वह बेहद ही दिलचस्प है. शाहिद कपूर ने कैप्शन में लिखा, "हमें ये चीजें हमारी मां से मिली हैं." सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर और ईशान खट्टर का यह वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

Advertisement

साल 1969 में 'आराधना' फिल्म का पॉपुलर ट्रैक 'रूप तेरा मस्ताना' ब्लॉकबस्टर हुआ था. सॉन्ग में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर नजर आए थे. फिल्म को शक्ति सामंता ने निर्देशित किया था. सॉन्ग को एस डी बरमन ने कंपोज किया था, लिखा आनंद बक्शी ने था और गाया किशोर कुमार ने था. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर जल्द ही वेब सीरीज 'फर्जी' से अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं. यह सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. 

इसके अलावा मीरा राजपूत ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें दोनों पति-पत्नी रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं. इनके साथ और भी एक कपल डांस कर रहा है. दोनों की ताल-मेल इतनी शानदार दिख रही है कि क्या ही कहने. मीरा राजपूत ने भी कैप्शन काफी मजेदार दिया है. उन्होंने लिखा, "मुझे तुमसे शादी करनी है शाहिद." वीडियो में मीरा ने येलो सूट पहना हुआ है और शाहिद व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट्स में नजर आ रहे हैं. 

शाहिद कपूर इससे पहले फिल्म 'जर्सी' में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. फिल्म में मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आई थीं. यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी. इसे गौतम ने लिखा था और डायरेक्शन भी इन्होंने ही संभाला था. फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आया. 

 

Advertisement
Advertisement