साल में दो रिकॉर्डतोड़ ब्लॉकबस्टर डिलीवर कर चुके सुपरस्टार शाहरुख खान का जलवा फिर से थिएटर्स में चल रहा है. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ उनकी फिल्म 'डंकी' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर एक सॉलिड शुरुआत मिली है.
'डंकी' की रिलीज के बाद गुरुवार शाम को शाहरुख ने पहला पब्लिक अपीयरेंस दिया. प्रोड्यूसर और रियल एस्टेट डेवलपर आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में पहुंचे शाहरुख हमेशा की अपनी ट्रेडमार्क विट के साथ बात करते दिखे. इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री से सलमान खान, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसे बड़े नामों ने भी शिरकत की.
मजाकिया अंदाज में दिखे शाहरुख
पार्टी से सामने आए एक वीडियो में शाहरुख, आनंद पंडित और सिंगर सोनू निगम के साथ स्टेज पर नजर आ रहे हैं. अपनी स्पीच में शाहरुख ने कहा कि वो उल्लू की तरह रात में उठ जाते हैं और आनंद पंडित के साथ जुहू के आसपास ड्राइव पर निकल जाते हैं. शाहरुख ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में मजाक करते हुए कहा कि उस इलाके में उनके लिए उन बिल्डिंग्स की तरफ इशारा करना ज्यादा आसान है जिनके मालिक आनंद पंडित नहीं हैं, बजाय उन बिल्डिंग्स के जो उनकी हैं.
शाहरुख के 'आध्यात्मिक गुरु' हैं आनंद पंडित
'डंकी' स्टार शाहरुख ने कहा, 'वो मेरे स्पिरिचुअल गुरु भी हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'वो वास्तु समझते हैं तो हर थोड़े दिन के अंदर मैं इन्हें घर पर बुला लेता हूं कि 'सर मेरी पिछली वाली पिक्चर चली नहीं, कुछ कर दो.' और वो कहते हैं हम न यहां पर एक शीशा लगा देते हैं. लेकिन अब कोई फर्क नहीं पड़ रहा क्योंकि मेरी फिल्में तो चल रही हैं.'
'डंकी' को भी मिली सॉलिड ओपनिंग
गुरुवार को रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म 'डंकी' को बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' या 'जवान' जैसी धुआंधार ओपनिंग तो नहीं मिली. मगर इस फिल्म ने भी पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो एक इमोशनल ड्रामा फिल्म के हिसाब से सॉलिड ओपनिंग है. हालांकि, 'डंकी' के रिव्यू बहुत मिलेजुले रहे और जनता से भी फिल्म को मिला रिएक्शन मिलाजुला ही है. लेकिन वीकेंड में फिल्म से अच्छे कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है.