
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जवान' को लेकर बन रहा भौकाल एक अलग लेवल पर पहुंच गया है. 2 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के लिए मेकर्स ने अभी तक टीजर-ट्रेलर या किसी भी तरह का कोई प्रमोशन शुरू नहीं किया है. लेकिन जनता 'जवान' के इंतजार में पलकें बिछाए बैठी है.
'जवान' से शाहरुख के लुक वाला एक अनाउन्समेंट वीडियो ही अभी तक शेयर किया गया है. ये वीडियो पिछले साल 3 जून को आया था. इसके बाद से फिल्म को लेकर खबरें तो आती रही हैं, लेकिन मेकर्स ने किसी तरह का कोई कंटेंट शेयर नहीं किया है. इस वजह से हाल ही में ये अफवाह भी जोर पकड़ रही थी कि कहीं 'जवान' टलने तो नहीं वाली. मगर रिपोर्ट्स आईं कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला, बल्कि मेकर्स बस 30 दिन के धुआंधार कैम्पेन के बाद फिल्म रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं.

इधर जनता रोज 'जवान' से जुड़े अपडेट्स के लिए मेकर्स के आगे गिड़गिड़ा रही है, उधर फिल्म का भौकाल अलग लेवल पर पहुंचता जा रहा है. शाहरुख के एक फैन क्लब ने 'जवान' के लिए फर्स्ट डे-फर्स्ट शो की तैयारी शुरू कर दी है.
'जवान' के पहले शो के लिए इंटरनेशनल तैयारी
शाहरुख के एक फैन क्लब ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें 'जवान' के फर्स्ट डे-फर्स्ट शो को साथ देखने का इनवाईट है. शाहरुख की फिल्मों को जबरदस्त प्रमोट करने वाले इस फैन क्लब ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, कनाडा, सऊदी अरब, कतर, बांग्लादेश, नेपाल जैसे कई देशों में फैन्स को एकसाथ 'जवान' का फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखने के लिए जुटाना शरू कर दिया है. अभी तक जहां इस तरह की चर्चा जोर पर थी कि 'जवान' टल भी सकती है, वहीं पहले शो के लिए ये तैयारी अपने आप में इस बात का बड़ा कन्फर्मेशन है कि फिल्म 2 जून को ही आ रही है.
Join FDFS of #Jawan with SRK Warriors International branches:
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) April 29, 2023
USA
Canada
UAE
Bahraich
Saudi Arabia
Netherlands
Qatar
Bangladesh
Pakistan
Fill the Google form:https://t.co/rNKCyCU178
Anyone looking for new branches, please DM us!#ShahRukhKhan #Nayanthara #VijaySethupati #Atlee pic.twitter.com/qHceaFPwLT
शाहरुख से मिले थे फैन्स
हाल ही में शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'डंकी' के शूट के लिए श्रीनगर पहुंचे थे. इस फैन क्लब के लोगों ने वहां 'पठान' स्तर से मुलाकात भी की थी. फैन क्लब के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने शाहरुख के साथ मिलने पहुंची टीम का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बीती रात श्रीनगर में, चीफ के साथ हमारे जवान.' इस ट्वीट में शाहरुख को टैग करते हुए लिखा गया, 'स्क्रीन्स पर आग लगाने के लिए तैयार.' सोशल मीडिया पर जनता ये मान रही है कि शाहरुख ने अपने इन पक्के फैन्स को जरूर 'जवान' की रिलीज तयशुदा डेट, 2 जून को होने का इशारा दिया है. तभी फिल्म के फर्स्ट डे-फर्स्ट शो के लिए इतनी तैयारियां शुरू की जा रही हैं.
#JAWAN meets his JAWANs in #Srinagar ❤️
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) April 27, 2023
Thank you @pooja_dadlani @BilalS158 we are really grateful for the opportunity 🙏🏻❤️ pic.twitter.com/yPRQnDYXUR
क्यों है 'जवान' का इतना भौकाल?
शाहरुख खान ने 'पठान' में एक्शन किया तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 500 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया. शाहरुख की ग्लोबल फैन-फॉलोइंग ने भी फिल्म को खूब सपोर्ट किया और 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. 'जवान' से शाहरुख का जो फर्स्ट लुक आया, उसमें वो पट्टियां लपेटे किसी बड़ी लड़ाई के लिए तैयार होते दिख रहे हैं. जहां 'पठान' का लुक और फील स्टाइलिश था, वहीं 'जवान' का पूरा फील बहुत रॉ और रियल लग रहा है. ऊपर से फिल्म में शाहरुख का डबल रोल भी है.
'जवान' में शाहरुख के साथ साउथ की लेडी स्टार कही जाने वालीं नयनतारा लीड रोल में हैं. विलेन के रोल में नेशनल अवॉर्ड जीत चुके, दमदार एक्टर विजय सेतुपति नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं. 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार हैं जिन्होंने तमिल सुपरस्टार विजय के साथ 'थेरी' 'मर्सल' और 'बिगिल' जैसी बहुत पॉपुलर मसाला एंटरटेनर फिल्में बनाई हैं. 'जवान' में सिनेमा फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला एक और मसाला है. फिल्म में तमिल सुपरस्टार थलपति विजय और संजय दत्त के कैमियो करने की भी रिपोर्ट्स हैं.
अनिरुद्ध रविचंदर के भौकाली म्यूजिक के साथ एटली ने अनाउंसमेंट वीडियो में ही शाहरुख को जिस तरह प्रेजेंट किया, फैन्स उन्हें पहले कभी इस तरह नहीं देखा. इसलिए ये माना जा रहा है कि 'जवान' थिएटर्स में धमाल ही मचा देगी. ये एक पैन इंडिया रिलीज है यानी हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम कन्नड़ में भी रिलीज होगी. शाहरुख के फैन्स और कई एक्सपर्ट्स तो यहां तक मान रहे हैं कि 'जवान' के सिर्फ एक वीडियो में एटली ने शाहरुख को जिस तरह स्क्रीन पर पेश करने का वादा किया है, अगर वो पूरा हुआ तो ये फिल्म 'पठान' के भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.