डंकी की हर ओर चर्चा है. फिल्म आज 21 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हो चुकी है. राज कुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी डंकी में शाहरुख खान और तापसी पन्नू लीड रोल्स में हैं. फिल्म के एक सीक्वेंस में तापसी को जेल तक जाना पड़ता है. हाल में जारी किए डंकी डायरीज वीडियो में राजू और तापसी ने इस कहानी का जिक्र किया और बताया कि वो सीन असली कैदियों के बीच शूट हुआ है.
असली कैदियों के बीच शूटिंग
फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया था, जहां लंदन में तापसी ब्राइडल आउटफिट में हैं, वहीं शाहरुख ने टक्सीडो पहना है. राजू ने बताया कि ये उनका ड्रीम था कि वो किसी विदेशी जेल में शूट करें. जो डंकी के दौरान पूरा हुआ है. इसी के साथ तापसी और शाहरुख ने बताया कि उस दौरान माहौल कितना इंटेंस हो गया था. क्योंकि उस सीन को असली जेल में कैदियों के बीच शूट किया गया था.
हालांकि टीम ने सीन को ज्यादा रिवील नहीं किया लेकिन उस दौरान रहे संजीदा माहौल को याद करते हुए शाहरुख ने कहा- वो क्रिमनल्स बहुत खतरनाक थे. तापसी ने बताया कि कैसे शाहरुख उन्हें एक्साइटेड फैंस समझ बैठे थे. तापसी बोलीं- हम जिस माहौल में शूट कर रहे थे. जो खिड़कियों से चिल्ला रहे थे, प्रेशर वाला सराउंडिंग था. लेकिन शाहरुख उन्हें बस चिल्लाने वाले फैंस समझ बैठे थे.
नहीं मिलेंगी फिल्में
इसी के साथ वीडियो में शूटिंग सेट से जुड़ी एक और फोटो शेयर करते हुए शाहरुख ने कहा, 'लगता है मैं एक्शन फिल्में कर रहा हूं, तो अब तापसी भी वही करना चाहती हैं.' दरअसल उस तस्वीर में तापसी और शाहरुख एक अखाड़े में कुश्ती लड़ते नजर आ रहे हैं. जिस पर तापसी कहती हैं, 'यह तस्वीर में आपको पटकने के बाद की मेरी खुशी दिखा रही है. हालांकि मैं जानती हूं कि इसके बाद मुझे काम मिलना बंद हो जाएगा.' जिस पर रिएक्ट करते हुए शाहरुख कहते हैं, 'वो आजकल सारे न्यूकमर्स के साथ हो रहा है.'
बता दें, डंकी के मेकर्स ने शनिवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग की ऑफिशियल अनाउंसमेंट शेयर की. रिपोर्ट्स बताती हैं कि शाहरुख की फिल्म के लिए नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में ही अबतक 66 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं. ओवरऑल, दो दिनों में 'डंकी' के पहले दिन के लिए डेढ़ लाक से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं.