24 फरवरी के दिन बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. श्रीदेवी का जाना हर किसी की आंखें नम कर गया. श्रीदेवी ने इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में जो जगह बनाई है, उसे कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. श्रीदेवी ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी काम किया. उन्होंने बचपन से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. श्रीदेवी ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के साथ भी काम किया है.
बता दें कि 24 फरवरी को जयललिता का बर्थडे होता है. जयललिता ने राजनीति के साथ-साथ एक्टिंग की दुनिया में भी परचम लहराया है. जयललिता की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. जयललिता और श्रीदेवी ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों को साथ में पसंद भी किया गया.
इन फिल्मों में श्रीदेवी और जयललिता ने किया काम
वो Unnai Suttrum Ulagam, Bharya Biddalu, Thirumangalyam, Nam Naadu, Kandhan Karunai और Aathi Parasakthi जैसी फिल्मों में साथ नजर आईं. इनमें से ज्यादातर फिल्मों में श्रीदेवी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया. श्रीदेवी की वो भोली सूरत आज भी लोगों के दिलों में बसती है.
Today, 24th Feb, is the birthday of former CM/actor JAYALALITHAA - & also the 3rd anniversary of SRIDEVI’s passing.
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) February 24, 2021
both seen together in Tamil Film ‘Aathi Parasakthi’ (1971) #Sridevi #Jayalalithaa pic.twitter.com/7DipuWlZlt
दोनों ही एक्ट्रेसेज ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. जहां जयललिता को अम्मा के नाम से जाना जाने लगा. वहीं श्रीदेवी की कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेशन ने गहरी छाप छोड़ी. फिल्म मॉम के प्रमोशन के दौरान श्रीदेवी ने कहा था- 'जब मैं चाइल्ड स्टार थी तो जयललिता को बहुस पसंद करती थी, उनकी पूजा करती थी. उनके साथ में बहुत अच्छी यादें जुड़ी हैं.'