scorecardresearch
 

Sara Ali Khan ने छोड़े नवाबी ठाट, चलाया ट्रैक्टर-चराईं बकरी, जानें क्यों?

सारा शूटिंग और वेकेशन के दौरान की तस्वीरें फैंस संग शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने शूटिंग टाइम की कुछ फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज यूपी के गांव चाकिया की है. सारा की ये अनसीन फोटोज एकदम जुदा है और बता रही है कि एक्ट्रेस कितनी डाउन टू अर्थ हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा अली खान ने गांव से शेयर की फोटोज
  • ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहीं सारा अली खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का स्वीट नेचर फैंस का पसंदीदा है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग इंटरैक्ट करना पसंद करती हैं. वे फैंस संग अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर अपनी पर्सनल लाइफ से उन्हें रूबरू कराती हैं. सारा शूटिंग और वेकेशन के दौरान की तस्वीरें फैंस संग शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने शूटिंग टाइम की कुछ फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज यूपी के गांव चाकिया की है. सारा की ये अनसीन फोटोज एकदम जुदा है और बता रही है कि एक्ट्रेस कितनी डाउन टू अर्थ हैं. 

सारा अली खान की लेटेस्ट पोस्ट में वे गांव में खेती करती नजर आ रही हैं. उन्होंने तीन फोटोज शेयर की हैं. वे सलवार-शूट में नजर आ रही हैं जो गांव में आमतौर पर पहना जाता है. उन्होंने बैंगनी कलर का शूट पहना है. वे खेत में कभी बकरी चराती नजर आ रही हैं तो कभी वे ट्रैक्टर चला रही हैं. साथ ही वे गांव के किसी किसान के साथ बातचीत करती भी नजर आ रही हैं.

 

फोटोज शेयर करने के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा कि- बकरी चराना 🐐, ट्रैक्टर चलाना🚜, वॉज इट जस्ट फोटो का बहाना, ऑर सारा विशिंग इट वाॉ अ डिफ्रेंट जमाना. ? 🌾🌳. सारा के इस पोस्ट को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं. कोई उन्हें इनोसेंट कह रहे हैं कुछ ब्यूटिफुल तो कुछ क्यूट. सभी ढेर सारे हार्ट इमोजीस शेयर कर रहे हैं. 

Advertisement

मोनोकनी में Sunny Leone ने हाई किया इंटरनेट का टेंपरेचर, मालदीव वेकेशन पर छाया स्टनिंग लुक

सारा के पास अभी एक प्रोजेक्ट

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे हाल ही में रिलीज हुई है. सारा की इस मूवी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस उनके एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही एक्टर विक्की कौशल ने भी सारा की एक्टिंग की प्रशंसा की. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे अब लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड मूवी में नजर आएंगी. 

Advertisement
Advertisement