एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने कई बार फिल्मों में अफेयर और रोमांस को पर्दे पर बखूबी दिखाया है. पर असल जिंदगी में उनकी लाइफ इतनी स्मूथ नहीं रही है. हाल ही में सान्या ने अपने बॉयफ्रेंड से हुए ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे चार साल के रिलेशनशिप के बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया और इससे निकलने के लिए उन्होंने क्या किया.
ब्रेकअप के बाद सान्या ने किया ये
ब्राइड्स टूडे से बातचीत में सान्या ने अपने इस रिश्ते के बारे में बताया. वे कहती हैं- 'मैं अपने मेंटल हेल्थ पर काम कर रही हूं और अपना ध्यान दे रही हूं. मुझे लगता है ब्रेकअप्स सभी के लिए मुश्किल होते हैं. यही वो वजह है जिस कारण मैं खुदपर इतना काम कर रही हूं. मेरे पिछला ब्रेकअप दिल तोड़ देने वाला था मेरे लिए, चार साल लंबा, लॉन्ग डिस्टेंड रिलेशनशिप, ये उस समय शुरू हुआ जब मैं दिल्ली में थी.'
लग्जरी हाउस से लेकर जिम तक, इन लग्जरी चीजों के मालिक हैं John Abraham
'जैसे ही हमने रिलेशन खत्म किया, लॉकडाउन लग गया था और मैं मुंबई में एकदम अकेली हो गई थी. पर मैंने परिस्थिति को समझने में समय लिया और समझा क्यों वो रिलेशन चल नहीं पाया. मैं ये भी समझ गई कि मुझे खुदपर काम करना होगा. 2020 मेरे लिए अच्छा था, जश्म भरने का साल.'
एक्ट्रेस ने कहा कि 'प्यार की सबसे बड़ी काल्पनिक बात ये है कि सेल्फ-लव जरूरी नहीं. खासकर बॉलीवुड में, जहां आप एक इंसान को दूसरे इंसान के पीछे प्यार के लिए भागते देखते हैं, पर ये असल में आपके अंदर होता है.'
बैकलेस मोनोकनी में इंटरनेट सेंसेशन Anushka Sen का सिजलिंग लुक, मालदीव में लिए स्कूबा डाइविंग के मजे
ये है सान्या की आने वाली फिल्म
कुछ दिनों पहले सान्या की फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर रिलीज हुई है. इस फिल्म में सान्या ने अभिमन्यु दस्सानी के अपोजिट काम किया है. उनकी अपकमिंग फिल्म में HIT-द फर्स्ट केस है जो कि अगले साल मई में रिलीज होगी. फिल्म में राजकुमार राव भी लीड रोल में हैं. यह तेलुगू हिट का रीमेक है.