scorecardresearch
 

Samantha Ruth Prabhu के पिता का निधन, दुख से टूटीं एक्ट्रेस, लिखा- हम दोबारा मिलेंगे

साउथ और बॉलीवुड की एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने एक बुरी खबर शेयर की है. एक्ट्रेस के पिता का निधन हो गया है. समांथा ने शोक संदेश को शेयर करते हुए सोशल मीड‍िया पर टूटे हुए दिल का इमोजी बनाया है.

Advertisement
X
समांथा रुथ प्रभु, पिता जोसेफ प्रभु
समांथा रुथ प्रभु, पिता जोसेफ प्रभु

साउथ और बॉलीवुड की एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने एक बुरी खबर शेयर की है. एक्ट्रेस के पिता का निधन हो गया है. समांथा ने शोक संदेश को शेयर करते हुए सोशल मीड‍िया पर टूटे हुए दिल का इमोजी लगाया है. ये एक्ट्रेस के लिए बहुत ही मुश्किल वक्त है. समांथा बीते कुछ सालों से Myositis नाम की खतरनाक ऑटोइम्यून बीमारी का सामना कर रही हैं. एक्टर नागा चैतन्य के साथ कुछ साल पहले उनका तलाक भी हुआ है. मुश्किल वक्त के बारे में उन्होंने कई बार बात की है. इस बीच एक्ट्रेस के पिता का यूं अचानक जाना उनके दर्द में इजाफा है.

चेन्नई के रहने वाले जोसेफ प्रभु और निनेट प्रभु के घर समांथा रुथ प्रभु का जन्म हुआ था. एक्ट्रेस अपने पालन-पोषण और स्टारडम की जर्नी में माता-पिता के रोल पर कई बार बात कर चुकी हैं. जोसेफ एंग्लो-इंडियन थे. बेटी समांथा की जिंदगी में उनका बड़ा रोल था. कुछ वक्त पहले ही एक्ट्रेस ने पिता संग अपने बॉन्ड पर बात की थी. समांथा ने बताया था कि उनकी बचपन की इनसिक्योरिटी उनके पिता की सख्त शब्दों की वजह से आई थी.

समांथा रुथ प्रभु ने शेयर की स्टोरी

पिता संग कैसा था समांथा का रिश्ता?

समांथा ने गलाट्टा इंडिया संग बातचीत में कहा था, 'मेरी पूरी जिंदगी मुझे वैलिडेशन के लिए लड़ना पड़ा है. मेरी पिता वैसे ही थे जैसे बाकी इंडियन पेरेंट्स होते हैं. उन्हें लगता है कि वो आपको प्रोटेक्ट कर रहे हैं. वो आपसे कहते हैं- तुम वैसे इतनी भी स्मार्ट नहीं हो. मेरे पिता ने सही में मुझे कहा था- तुम वैसे इतनी स्मार्ट नहीं हो.' एक्ट्रेस ने बताया था कि पूरी जिंदगी वैलिडेशन के लिए लड़ने के बाद जब उन्हें अपने काम के लिए तारीफ मिलनी शुरू हुई तो उन्हें समझ नहीं आया था कि इसे सच और सही कैसे माना जाए.

Advertisement

साल 2021 में समांथा रुथ प्रभु के नागा चैतन्य से तलाक का बड़ा असर भी उनके पिता जोसेफ प्रभु पर पड़ा था. समांथा और चैतन्य के अलग होने की खबर पर जोसेफ ने अलग रिएक्शन दिया था. उन्होंने कोई बयान जारी करने के बजाए फेसबुक पर एक कविता लिखकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया था.

एक्ट्रेस के तलाक पर ये बोले थे जोसेफ प्रभु

उन्होंने लिखा था- बहुत वक्त पहले एक कहानी हुआ करती थी और अब वो कहीं नहीं है. तो चलो एक नई कहानी लिखते हैं, और एक नया चैप्टर.' 2022 में शेयर की इस पोस्ट में उन्होंने अपने दोस्त के साथ पुरानी एक मेमरी को शेयर किया था, जिसमें समांथा और चैतन्य की शादी की फोटोज भी थीं. पोस्ट के वायरल होने पर उन्होंने कमेंट कर लोगों को शुक्रिया कहा था. जोसेफ प्रभु ने तब लिखा था- आपकी फीलिंग्स के लिए शुक्रिया. हां, मैं लंबे वक्त के लिए बैठा हूं ताकि मेरी भावनाएं खत्म हो सकें. जिंदगी अपनी फीलिंग के साथ बैठने और उसके बोझ तले दबने के लिए बहुत छोटी है.

जोसेफ प्रभु की फेसबुक पोस्ट

नागा चैतन्य कर रहे शादी

समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की शादी अक्टूबर 2017 में हुई थी. दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी. इसके चार साल बाद अक्टूबर 2021 में कपल ने ऐलान किया था कि वो आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं. समांथा से अलग होने के 3 साल बाद नागा चैतन्य, एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग शादी रचाने जा रहे हैं. 4 दिसंबर को चैतन्य और शोभिता की शादी हैदराबाद में होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement